चौकीदार नियुक्ति के लिए पांच केंद्रों पर हुई परीक्षा
सख्त सुरक्षा व्यवस्था के बीच चौकीदार नियुक्ति परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न
मधुपुर. शहर के पांच परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण ढंग से रविवार को चौकीदारों की नियुक्ति के लिए लिखित परीक्षा संपन्न हुआ. मधुपुर में श्यामा प्रसाद मुखर्जी उच्च विद्यालय, संत जोसेफ, न्यू संत जेवियर, अंची देवी बालिका प्लस टू उच्च विद्यालय, एमएलजी उच्च विद्यालय में परीक्षा केंद्र बनाया गया था. इस दौरान शांति व विधि व्यवस्था को लेकर एसडीओ राजीव कुमार, नोडल अधिकारी पुलिस इंस्पेक्टर अवधेश कुमार ने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया. वहीं, कार्यपालक दंडाधिकारी मधुपुर विनय कुमार पांडेय, करौं बीडीओ, मधुपुर बीडीओ अजय कुमार दास व सीओ यामुन रविदास समेत अन्य अधिकारी भी परीक्षा केंद्रों का भ्रमण कर विधि व्यवस्था संधारण का जायजा लेते रहे. एसडीओ ने प्रतिनियुक्त स्टैटिक, गश्ती, उड़नदस्ता, पुलिस पदाधिकारियों को शांतिपूर्ण परीक्षा संचालन को लेकर दिशा निर्देश दिया. परीक्षा कक्ष में इलेक्ट्रॉनिक गेजेट्स पूर्णतः प्रतिबंधित रखा गया था. परीक्षा हॉल में प्रवेश करने से पहले परीक्षार्थियों की शारीरिक जांच की गयी. वहीं, परीक्षा केंद्र में सीसीटीवी व फोटोग्राफी भी कराया गया. जिला नोडल पदाधिकारी सह उप समाहर्ता हीरा कुमार ने भ्रमण कर जायजा लिया. साथ ही मोबाइल प्रवेश पर पाबंदी लगाया गया था. परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त सुरक्षा बल के अलावा महिला पुलिस की भी तैनाती किया गया. —————— सख्त सुरक्षा व्यवस्था के बीच चौकीदार नियुक्ति परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न परीक्षा हॉल में प्रवेश करने से पहले परीक्षार्थियों की हुई शारीरिक जांच
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है