Deoghar News : जिले में 22 दिसंबर को 10 केंद्रों पर होगी चौकीदार नियुक्ति परीक्षा
जिले में चौकीदारों की सीधी नियुक्ति को लेकर लिखित परीक्षा होनी है. इसके लिए देवघर जिले में 22 दिसंबर को 10 केंद्रों पर नियुक्ति परीक्षा होगी. सभी केंद्रों पर सुविधा के साथ परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा और सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे. उक्त जानकारी डीसी विशाल सागर ने सोमवार को चौकीदार नियुक्ति संबंधी बैठक में दी.
प्रमुख संवाददाता, देवघर : जिले में चौकीदारों की सीधी नियुक्ति को लेकर लिखित परीक्षा होनी है. इसके लिए देवघर जिले में 22 दिसंबर को 10 केंद्रों पर नियुक्ति परीक्षा होगी. सभी केंद्रों पर सुविधा के साथ परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा और सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे. उक्त जानकारी डीसी विशाल सागर ने सोमवार को चौकीदार नियुक्ति संबंधी बैठक में दी. उन्होंने कहा कि चौकीदारों का फिजिकल टेस्ट भी होगा, इसलिए सभी परीक्षा केंद्रों पर पुख्ता इंतजाम रखा जायेगा. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि चौकीदार नियुक्ति से जुड़ी जानकारी के साथ परीक्षा केंद्रों के संबंध में व्यापक प्रचार-प्रसार करवायें. डीसी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि केंद्राधीक्षक व वीक्षकों का चयन जल्द कर लें. प्रवेश पत्र निर्गत करने एवं उसे आवेदकों को भेजने के लिए संबंधित प्रखंड, अंचल का निर्धारण किया गया है. डीसी ने स्वच्छ वातावरण में निष्पक्ष एवं कदाचार मुक्त परीक्षा कराना हम सभी की जिम्मेवारी है. ऐसे में परीक्षा के लिए प्रतिनियुक्त स्टैटिक मजिस्ट्रेट, सेंटर ऑब्जर्वर एवं पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट विभागीय निर्देशों के अनुरूप कदाचार मुक्त ढंग से परीक्षा का संचालन सुनिश्चित करायें. परीक्षा केंद्रों में समय पर प्रश्न पत्र एवं उत्तर पुस्तिका पहुंचाने के लिए सभी तैयारी पहले ही पूर्ण कर लें. ताकि 22 दिसंबर को जिले के कुल 10 केंद्रों पर चौकीदार के रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए लिखित परीक्षा का सफल आयोजन किया जा सके. इस दौरान मेडिकल टीम, पेयजल, चलंत शौचालय और अन्य बुनियादी सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करें. बैठक में विचार विमर्श करते हुए शारीरिक जांच, शारीरिक माप, दौड़ एवं शारीरिक जांच कार्यक्रम आयोजित करने का निर्देश दिया. बैठक में डीडीसी नवीन कुमार, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी अमर प्रसाद, डीइओ विनोद कुमार, कोषागार पदाधिकारी राकेश कुमार, एपीआरओ रोहित कुमार विद्यार्थी एवं संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद थे.
देवघर व मधुपुर अनुमंडल में यहां बनाये गये परीक्षा केंद्र
देवघर अनुमंडल : आर मित्रा प्लस टू स्कूल, आर एल सर्राफ उच्च विद्यालय, मातृ मंदिर बालिका विद्यालय, गोवर्धन साहित्य हाइस्कूल, दीनबंधु मीडिल स्कूल.
मधुपुर अनुमंडल : एमएलजी उच्च विद्यालय-मधुपुर, अंची देवी सर्राफ बालिका 2 उच्च विद्यालय, श्यामा प्रसाद मुखर्जी उच्च विद्यालय, संत जोसेफ उच्च विद्यालय, न्यू संत जेवियर हाइस्कूल.हाइलाइट्स
जिले में चौकीदारों की सीधी नियुक्ति को लेकर बैठक-सुविधा के साथ परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा एवं सीसीटीवी कैमरे लगेंगे
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है