मधुपुर. शहर समेत ग्रामीण अंचलों में क्रिसमस पर्व को लेकर लोगो में उत्साह देखने को मिला. बेलपाड़ा स्थित संत जोसेफ कैथोलिक चर्च परिसर में मध्य रात्रि को ईसाई धर्मावलंबियों की ओर से मिस्सा पूजा व हर्षोल्लास के साथ क्रिसमस मनाया गया. रात्रि में प्रभु यीशु के आगमन के खुशी में एक दूसरे को लोगों ने क्रिसमस की बधाई दी. वहीं, उपस्थित श्रद्धालुओं के बीच फादर ने विशेष प्रार्थना सभा करायी. इस अवसर पर फादर बरनालड मुर्मू ने कहा कि आज ही के दिन प्रभु यीशु का जन्म बेतलेहम की गौशाला में हुआ था. प्रभु यीशु ने इस दुनिया में जन्म लेकर राजकुमार बनकर हमलोगों के बीच आये. तब से आज तक क्रिसमस पर्व हम मनाते हैं. क्रिसमस खुशियों का संदेश लेकर आता है और जो हमारे भी अंदर अंधकार है उसे दूर करने का काम करता है. दुनिया की अंधकार को दूर करने के लिए प्रभु यीशु का जन्म इस संसार में हुआ है. मानव जाति के लिए क्रिसमस शुभ संदेश लेकर आता है. पर्व को लेकर चर्च परिसर को आकर्षक विद्युत झालर से सजाया गया था. —————- ईसाई धर्मावलंबियों ने मिस्सा पूजा का प्रभु यीशु को किया याद चर्च परिसर को आकर्षक विद्युत झालर से सजाया
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है