यीशु मानव जाति के कल्याण के लिए आये : पादरी
केक काटकर ईसाई धर्मालंबियों ने मनाया क्रिसमस
मधुपुर. शहर के भेड़वा स्थित पीएच मिशन चर्च परिसर में क्रिसमस को लेकर विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया. इस अवसर पर चर्च के पादरी विश्वनाथ यादव ने कहा कि प्रभु यीशु मसीह का जन्म मानवता के उधारकर्ता के रूप में इस धरती पर हुआ है. संसार में मानवता, प्रेम, भाईचारा कायम रहे यही संदेश क्रिसमस देता है. उन्होंने कहा कि आज ही के दिन प्रभु यीशु का जन्म बेथलेहम के गौशाला में हुआ था. वे इस दुनिया में राजकुमार बनकर आये. तब से आज तक हम सभी लोग पारंपरिक तरीके से क्रिसमस त्योहार को मनाते आ रहे है. इस अवसर पर चर्च को आकर्षक झालरों से सजाया गया था. साथ ही उपस्थित श्रद्धालुओं ने केक काटकर प्रभु यीशु का जन्मदिन मनाया और क्रिसमस की बधाई दी. मौके पर भाजपा नेता पप्पू यादव भी पहुंच कर लोगों को क्रिसमस की बधाई दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है