मारगोमुंडा. प्रखंड क्षेत्र के बाघाडाबर स्थित पीएस चर्च में क्रिसमस पर्व धूमधाम से मनाया गया. इस दौरान चर्च में क्रिसमस को लेकर विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया. पर्व को लेकर चर्च को सुंदर तरीके से सजाया गया था. साथ ही देश में अमन चैन और खुशहाली के लिए प्रार्थना की गयी. इसके पश्चात ईसाई धर्मावलंबियों ने प्रभु यीशु के आगमन की खुशी में गीत गाये. इस अवसर पर चर्च के पादरी विश्वनाथ यादव ने कहा कि प्रभु यीशु का जन्म दाउद नगर में हुआ. आधी रात बीत चुकी थी. सभी ओर सन्नाटा था. इसी अंधकार के सन्नाटे में ईश्वर का पुत्र हम मनुष्यों के बीच आता है. दुनिया के इस अंधकार को दूर करने के लिए ही प्रभु यीशु संसार में जन्म लेते हैं. कहा मसीह के रूप में उनका आगमन अनोखे तरीके से होता है. स्वर्गदूत ने कहा कि डरो मत मैं तुम्हारे लिए खुशी का समाचार सुनाता हूं. आज दाउद के नगर में एक उद्धारकर्ता प्रभु यीशु मसीह का जन्म हुआ है. मानव जाति के लिए क्रिसमस शुभ संदेश लेकर आता है. मौके पर ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है