क्रिसमस पर देर रात गिरिजाघरों में हुई विशेष प्रार्थना सभा

राजबाड़ी रोड स्थित संत कोलंबस चर्च और शालोम चर्च में पहुंचे ईसाई धर्मालंबी

By Prabhat Khabar News Desk | December 25, 2024 8:16 PM
an image

मधुपुर. स्थानीय गिरिजाघरों में बुधवार को प्रेम, सद्भाव व एकता का प्रतीक क्रिसमस पर्व धूमधाम से मनाया गया. सुबह से ही चर्च में प्रार्थना करने के लिए ईसाई समुदाय के लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. नये परिधान में सजधज कर युवा, युवती, बच्चों के साथ बड़े-बुजुर्ग भी चर्च पहुंचकर प्रभु यीशु को याद किया. इसको लेकर चर्च को आकर्षक तरीके से सजाया गया था. प्रार्थना के बाद लोगों ने एक दूसरे को क्रिसमस की बधाई दी और केक भी काटा. शहर के राजबाड़ी रोड स्थित संत कोलंबस चर्च, शालोम चर्च सहित ग्रामीण क्षेत्र के गिरिजाघरों में विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया. प्रभु यीशु के जन्म से संबंधित जानकारी विस्तारपूर्वक दी. संत कोलंबस के फादर विजय सिंह ने विधिवत मिस्सा पूजा की. इसमें सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए. चर्च में विशेष प्रार्थना सभा को संबोधित करते हुए फादर विजय सिंह ने कहा कि यीशु के भक्त दुनिया में अमन, शांति व भाइचारगी कायम करने के लिए हमेशा कामना करते हैं. परमेश्वर चाहता था कि हम हमेशा याद रखें कि यीशु इस दुनिया में कुछ भी लेकर नहीं आया था. अस्तबल और चरनी मसीह की विनम्रता की याद दिलाते हैं. मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे. ——————— विशेष प्रार्थना सभा आयोजित कर धूमधाम से मनाया गया क्रिसमस

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version