Deoghar News : प्रभू यीशु की आराधना, बच्चों ने प्रस्तुत किये गीत व नृत्य

देवघर के सबसे पुराने संत मेरी चर्च में रविवार को क्रिसमस गैदरिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. चर्च के पादरी अनिल मरांडी ने बताया कि इस तरह का प्रोग्राम कई वर्षों के बाद हुआ है. इस कार्यक्रम चर्च में आराधना के पश्चात किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 22, 2024 8:16 PM

संवाददाता, देवघर : देवघर के सबसे पुराने संत मेरी चर्च में रविवार को क्रिसमस गैदरिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. चर्च के पादरी अनिल मरांडी ने बताया कि इस तरह का प्रोग्राम कई वर्षों के बाद हुआ है. इस कार्यक्रम चर्च में आराधना के पश्चात किया गया. चर्चा में परंपरागत रूप से नाइन लेसन पाठ किया गया. इसके बाद सभी सदस्यों को केक खिलाये गये. गैदरिंग कार्यक्रम 12 बजे स्कूल कैंपस में आरंभ हुआ. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप झारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष प्रणेश सोलोमन को आमंत्रित किया गया था. कार्यक्रम में बच्चों व जवानों के द्वारा स्किट, समूह गीत, नृत्य का आदि प्रस्तुत किया गया तथा बच्चों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. चर्च के पादरी ने बताया कि कई दशक के बाद इस प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन हुआ है. प्रभु यीशु मसीह के जन्मदिन और उसके जीवन की झलक को प्रस्तुत किया गया, ताकि समाज को उसके बारे में मालूम हो सके. मुख्य अतिथि ने कहा कि संत मेरी स्कूल का गौरवशाली इतिहास रहा है. हम आपके साथ खड़े हैं. हम सरकार की हरेक योजनाओं से वंचित संस्थाओं को उनके हक दिलाने में कोई कमी नहीं होने देंगे. वहीं पादरी ने उपाध्यक्ष को चर्च की समस्याओं से अवगत कराया. मंच संचालन मेरी मालती झा व एलबीना सोरेन ने किया. मौके पर श्रीति ई सोरेन, सेत हांसदा, नागम किस्कू, क्रिस्टिना मुर्मू, मार्शल दास, मनीष जेकब, मनोज बाड़ा, रीना हांसदा आदि थे.

हाइलाइट्स

संत मेरी चर्च में क्रिसमस गैदरिंग का आयोजन

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version