Loading election data...

डीटीओ ने आईओसीएल में वाहनों की जांच कर तीन वाहनों पर लगाया जुर्माना

लोकसभा आम चुनाव को देखते हुए वाहनों की चेकिंग लगातार जारी है

By Prabhat Khabar News Desk | April 10, 2024 9:50 PM

देवघर, लोकसभा आम चुनाव को देखते हुए वाहनों की चेकिंग लगातार जारी है. बुधवार को डीटीओ अमर जॉन आईंद तथा एमवीआई कमल किशोर ने संयुक्त रूप से वाहनों की जांच की. जांच के क्रम में दोनों अधिकारी जसीडीह थाना क्षेत्र में स्थित आईओसीएल पहुंचे और तेल का परिवहन करने वाले ट्रकों की जांच की. इनमें तीन टैंकरों के पेपर जांच में दो का टैक्स व एक का प्रदूषण फेल मिला. वाहन चालक के पास ड्राइविंग लाइसेंस भी नहीं पाया गया. इसे गंभीरता से लेते हुए डीटीओ ने तीनों वाहनों को नोटिस जारी कर विभाग में आकर जुर्माने की राशि जमा कराने का निर्देश दिया. जांच के दौरान रोड में ओवरलोड एक ट्रक को जब्त की खागा थाना में खड़ा कर दिया है. डीटीओ श्री आईंद ने बताया कि दोनों टैंकरों का जुर्माना टैक्स अपडेट करने के बाद करीब 80 हजार रुपये होगा. प्रदूषण फेल ड्राइविंग लाइसेंस नहीं होने के मामले में भी राशि करीब 20 हजार रुपये हो सकती है. ओवर लोड ट्रक का कैलकुलेशन करने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. चारों वाहनों के विरुद्ध अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version