12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

10 वर्षों से योजनाओं में हुई कमीशनखोरी, विकास के नाम पर लोगों को दिखाया झूठा सपना : चुन्ना सिंह

सारठ विधानसभा सीट से किस्मत आजमा रहे चुन्ना सिंह ने दर्जनों गांवों का दौरा कर लोगों से जनसंपर्क किया. वहीं इस दौरान क्षेत्र की योजनाओं में लूट होने का आरोप लगाते हुए. जेएमएम की सरकार बनने पर जांच की बात कही.

सारठ. सारठ के पूर्व विधायक जेएमएम प्रत्याशी उदय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह ने मंगलवार को दर्जनों गांवों में पहुंच कर अपनी बातें रखीं . इस दौरान क्षेत्र के दर्जनों गांव में ग्रामीणों ने चुन्ना सिंह का जमकर स्वागत किया. झामुमो प्रत्याशी ने राज्य सरकार की मंईयां सम्मान योजना, किसानों के ऋण माफी योजना, बिजली बिल माफी समेत सरकार की अन्य उपलब्धियां के बारे में बताया. कहा कि जेएमएम की अगुवाई में सरकार बनायें. ताकि आपके विकास के लिए योजनाएं बनें. इस दौरान पूर्व विधायक ने ग्रामीणों के सामने हाथ जोड़कर समर्थन मांगा. उन्होंने ग्रामीणो से कहा कि वे पिछले चार दशकों से आपलोगों के बीच हैं. और आगे भी हमेशा आपकी सेवा में हाजिर रहेंगे. ग्रामीणों से कहा कि कोई समस्या होने पर सीधा उनसे मिलकर अपनी बात रख सकते हैं. इस दौरान सारठ की योजनाओं पर कहा कि पिछले 10 वर्षों से क्षेत्र का विकास किये जाने का झूठा सपना दिखाया जा रहा. गांवों में विकास की नदी तो नहीं. हा नाला का पानी सड़कों पर जरूर दिखता है. बताया कि वर्तमान विधायक ने झूठ बोल कर कई जगहों पर शिलान्यास किया. जलमीनार के नाम पर, पुल-पुलिया के नाम पर योजनाएं बनीं और कई बार बारिश के पानी में बह गयी. लोगों के घरों में पीने का पानी तक नहीं पहुंचा और झूठ का डंका पीटा जा रहा है. पिछले दस वर्षों में सिर्फ चालीस प्रतिशत कमीशन की उगाही हुई है. आने वाले दिनों पशुपालन या कृषि विभाग की योजनाओं की जांच करायी जायेगी. चुन्ना सिंह ने लोगो से अपील करते हुए कहा कि जो लोग बाहर रहते है वे लोग लोकतंत्र के इस महापर्व में गांव आकर शामिल हों. मौके ओर बड़ी संख्या में हर गावो में स्वागत कर वोट देने की वायदा ग्रामीण कर रहे है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें