गरीब के बच्चों को पढ़ाने लिखाने के लिए हेमंत सोरेन ने स्कूलों का किया कायाकल्प : चुन्ना सिंह

झामुमो प्रत्याशी चुन्ना सिंह ने करमाटांड़ के दर्जनों गांवों का दौरा कर लोगों से समर्थन मांगा. उन्होेने कहा कि कमीशन के खेल में सारठ में कई योजनाएं फेल हो गयी. लोगों के नलों में पानी तक नहीं आया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 6, 2024 10:59 PM

सारठ. विधानसभा क्षेत्र के करमाटांड़ प्रखंड क्षेत्र के दर्जनो गांवों का दौरा बुधवार को झामुमो प्रत्याशी सह पूर्व विधायक चुन्ना सिंह ने किया. इस दौरान उन्होंंने लोगों से मुलाकात कर वार्ता की और राज्य सरकार की योजनाओं के बारे में जाना. इस दौारन ग्रामीणों ने बताया कि सरकार आपके द्वार कार्यक्रम से उन्हें काफी लाभ मिला है. झामुमो प्रत्याशी ने लोगों से बिजली बिल माफी, मंईयां योजनाओं के बारे में बताकर हेमंत सोरेन की सरकार फिर से बनाने की अपील की. वहीं कई गांवों में ग्रामीणों से हुई बातचीत के बारे में बताया कि किस प्रकार वर्तमान विधायक ने अल्पसंख्यक गांवों की उपेक्षा की है. कई गांवों में विकास नहीं के बराबर हुआ ह. झामुमो प्रत्याशी चुन्ना सिंह ने कहा जनता वर्तमान विधायक से त्राहिमाम कर रही है.उन्होंने बताया कि पीसी ओर कमीशन के खेल के कारण सरकार की कई योजनाएं फेल हो चुकी हैं. लोगों के घरों में नल लगे हैं पैसा भी उनसे लिया गया.लेकिन नल में पानी नहीं आता है. जलमीनारें बनीं है. लेकिन किसी का मोटर खराब है तो किसी का कुछ खराबी है. उन्होंने बताया कि हेमंत सोरेन की योजना से लाखों लोगों को लाभ पहुंचा है. उन्होंने कई स्कूलों की व्यवस्था ठीक की है. स्कूलों का कायाकल्प किया है. ताकि गरीब के बच्चे पढ लिखकर आगे बढ़े. उन्होंने कहा कि जनता फिर से हेमंत सोरेन को मुख्यमंत्री बनाने को आतुर है. उन्होंने कहा सारठ से झामुमो की जीत सुनिश्चित है.. कहा वर्तमान विधायक की कार्यशैली के विरोध में जनता 20 को अपने वोट जवाब देगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version