21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झामुमो प्रत्याशी ने बंसबुटिया ओर कुंजबोना में लोगों से मांगा साथ, भाजपा समर्थक हुए शामिल

सारठ विस क्षेत्र के झामुमो प्रत्याशी चुन्ना सिंह ने बंसबुटिया और कुंजबोना में लोगों से समर्थन मांगा. इस दौरान कई भाजपा समर्थक झामुमो में शामिल हुए. झामुमो प्रत्याशी वर्तमान विधायक पर भी बरसे.

सारठ. सारठ विधानसभा क्षेत्र के झामुमो प्रत्याशी पूर्व विधायक उदय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह ने मंगलवार को पालाजोरी प्रखंड के बंसबुटिया व कुंजबोना पंचायत के गांवों में जनसंपर्क कर लोगो से साथ व सहयोग मांगा. इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य में आमलोगों व गरीबों की सरकार है, जिसके अगुआ हेमंत सोरेन गरीबों के लिए, महिलाओं के लिए अनेकों योजना लेकर आये हैं, जिसमें खास कर मंईयां सम्मान योजना, केसीसी माफी योजना, बिजली बिल माफी योजना समेत कई ऐसी योजनाएं है, जिससें गरीबों को सीधे लाभ मिला है. इस दौरान भाजपा के कई समर्थक भाजपा छोड़ झामुमो में शामिल हुए. इससे पूर्व दर्जनों युवकों ने बाइक रैली के माध्यम से झामुमो प्रत्याशी का स्वागत कर गांव में जनसंपर्क चलाया. झामुमो प्रत्याशी चुन्ना सिंह ने कहा कि गांवों में जा रहा हूं, तो गांव के लोगों से मिलने पर अपनी व्यथा सुनाते है,जिसे सुनकर मन व्यथित हो जाता है. ग्रामीण ही बताते हैं कि सड़कें तो स्वीकृति हुई. लेकिन सड़क बनी ही नहीं. गांव में नाले का पानी से चलना मुश्किल हो जाता है. कहा कि वर्तमान विधायक के कार्यकाल मे विकास नही विनाश के कार्य हुए हैं. कमीशन के खेल में करोड़ो की योजनाएं फेल हो चुकी हैं. बताया कि कई रोड, कलवर्ट और चैकडेम तक कमीशनखोरी में बह गये. पिछले 10 वर्षों के दौरान लोगो का जितनी अपमान किया है. उसके सम्मान की लड़ाई यह चुनाव बन चुका है, जिसका जवाब 20 को जनता देगी. *वर्तमान विधायक के कार्यकाल में विकास के नाम पर बने रोड बह गये पानी में : चुन्ना सिंह *कई भाजपा समर्थक चुन्ना सिंह के सामने झामुमो में हुए शामिल

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें