राणी शक्ति दादी मंदिर में मनाया गया चुनरी उत्सव
बंपास टाउन स्थित राणी शक्ति मंदिर में तीन दिवसीय भादो महोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. इसके दूसरे दिन सोमवार को दादी जी का चुनरी उत्सव मनाया गया.
संवाददाता, देवघर : बंपास टाउन स्थित राणी शक्ति मंदिर में तीन दिवसीय भादो महोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. इसके दूसरे दिन सोमवार को दादी जी का चुनरी उत्सव मनाया गया. सुबह 10 बजे चुनरी उत्सव मनाया गया. इसमें महिलाओं ने दादी माता जी को चुनरी ओढ़ाया. इस अवसर पर महिलाओं के द्वारा राजस्थानी लोक गीत व भजनों पर नृत्य नाटिका प्रस्तुत की गयी. इसमें लाल चुनरिया ओढ़ के मैया आज पधारी है…, ल्याया थारी चुनरी मां करियो थे स्वीकार… आदि भजनों की प्रस्तुति की गयी. वहीं शाम साढ़े सात बजे पूजन व ज्योत प्रज्ज्वलन किया गया, जिसमें मुख्य यजमान नमिता व अजय झुनझुनवाला द्वारा किया गया. इसके बाद स्थानीय महिला भजन गायिकाओं ने एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुत किये गये. रात्रि जागरण में श्री श्याम कीर्तन मंडल देवघर के भजन गायकों ने मधुर भजनों से श्रोताओं का देर रात तक भजनामृत पर झूमने को विवश कर दिया. मंगलवार को सुबह सात बजे से स्तुति, प्रार्थना तथा अमावस्या की धोक लगेगी. इसके बाद दोपहर दो बजे मंगल पाठ होगा, जिसमें 300 से अधिक महिलाओं के शामिल होने की संभावना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है