देवघर में बनेगा दूसरा सर्किट हाउस, 5 एकड़ जमीन चिन्हित, बढ़ते VIP मूवमेंट को देखते हुए लिया गया फैसला
देवघर के दूसरे सर्किट हाउस के निर्माण के लिए मोहनपुर अंचल स्थित महेशमारा मौजा में पांच एकड़ प्रधानी जोत प्रकृति की सरकारी भूमि चिन्हित की गयी है. इस जगह करीब आठ एकड़ सरकारी भूमि है, जिसमें पांच एकड़ भूमि को सर्किट हाउस बनने के लिए पर्याप्त बताया गया है.
देवघर, अमरनाथ पोड्डर : बाबा नगरी में बढ़ते वीआइपी मूवमेंट को देखते हुए राज्य सरकार देवघर में दूसरा सर्किट हाउस बनाने जा रही है. दूसरे सर्किट हाउस के लिए मोहनपुर अंचल स्थित महेशमारा मौजा में पांच एकड़ प्रधानी जोत प्रकृति की सरकारी भूमि चिन्हित की गयी है. 15 दिन पहले ही भवन निर्माण विभाग द्वारा राजस्व विभाग से पांच एकड़ भूमि मांगी गयी थी, जिसके तहत देवघर एसी चंद्रभूषण प्रसाद सिंह ने देवघर व मोहनपुर सीओ को शहर के नजदीक भूमि तलाश करने का निर्देश दिया था. मोहनपुर सीओ द्वारा देवघर-दुमका मुख्य पथ के किनारे महेशमारा मौजा में प्रधानी जोत जमीन को दूसरे सर्किट हाउस के लिए चिन्हित किया है. इस जगह करीब आठ एकड़ सरकारी भूमि है, जिसमें पांच एकड़ भूमि को सर्किट हाउस बनने के लिए पर्याप्त बताया गया है. नये सर्किट हाउस में आवासीय भवन के साथ-साथ कॉन्फ्रेंस हॉल, गार्डेन, वॉकिंग ट्रैक, पार्किंग आदि की सुविधा रहेगी. महेशमारा में नया सर्किट हाउस के लिए चिन्हित यह जमीन नये समाहरणालय से दो किलोमीटर की दूरी पर है. साथ ही देवघर एयरपोर्ट से भी नया सर्किट हाउस नजदीक हो जायेगा.
शहर के आसपास होली डे होम के लिए भी जमीन की तलाश
केंद्र सरकार के अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए देवघर में गेस्ट हाउस बनाने की भी योजना है. केंद्र सरकार द्वारा होली डे होम के लिए राज्य सरकार से जमीन मांगी है, जिसके तहत एसी ने शहर के आसपास जमीन तलाशने का निर्देश दिया है. एसी ने देवघर व मोहनपुर सीओ को शहर से नजदीक करीब तीन एकड़ सरकारी जमीन तलाश करने का निर्देश दिया है. होली डे होम के लिए प्रस्तावित नया सर्किट हाउस की जमीन के आसपास ही सरकारी भूमि तलाशी जा रही है.
Also Read: देवघर में केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस ने लोकसभा चुनाव में 300 से अधिक सीटें जीतने का किया दावा