Deoghar News : क्लीन टॉयलेट जागरुकता अभियान जारी, लिया फीडबैक

नगर निगम की ओर से क्लीन टॉयलेट अभियान के तहत शहर के सामुदायिक व सार्वजनिक शौचालयों में क्लीन टॉयलेट जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है. वहीं स्वच्छता को लेकर स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को निरीक्षण करने का जिम्मेदारी दी गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 9, 2024 10:27 PM

संवाददाता, देवघर : नगर निगम की ओर से क्लीन टॉयलेट अभियान के तहत शहर के सामुदायिक व सार्वजनिक शौचालयों में क्लीन टॉयलेट जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है. वहीं स्वच्छता को लेकर स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को निरीक्षण करने का जिम्मेदारी दी गयी है. सरकार से प्राप्त निर्देश के आलोक में अभियान के तहत साफ-सफाई कार्य प्रतिदिन कराया जा रहा है. साथ ही सभी शौचालय में डे एनयूएलएम के स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा भी फीडबैक लिया जा रहा है. इस संबंध में नगर निगम के द्वारा सभी शौचालयों को दुरुस्त करते हुए आम पब्लिक को भी सलाह दे रहे हैं कि शौचालय को साफ-सफाई करने में सहयोग करें. शहर के सभी यूरिनलों जैसे शिवगंगा एवं अन्य में निगम के द्वारा टंकी में पानी का भराव किया जा रहा है. निगम के स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के द्वारा शहर के 26 शौचालयों का निरीक्षण किया जा रहा है. इन सभी शौचायलयों का नॉमिनेशन क्लीन टॉयलेट कैंपेन के तहत नगर निगम के द्वारा किया जा रहा है. हाइलाइट्स निरीक्षण के लिए एसएसजी ग्रुप को दी गयी जिम्मेवारी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version