14.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Deoghar News : देवघर में नहीं दिख रहा क्लीन टॉयलेट कैंपेन, शौचालयों में पसरी है गंदगी

देवघर में निगम के द्वारा इस अभियान के तहत धरातल पर कोई काम नहीं किया जा रहा है. शहर में हर तरफ शौचालयों में गंदगी पसरी हुई है. निगम के द्वारा इस आयोजन को लेकर अबतक किसी तरह का बैनर, पोस्टर या फिर कोई जागरुकता अभियान तक का आयोजन नहीं किया गया है.

संवाददाता,देवघर : भारत सरकार आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा देश भर में 19 नवंबर से 25 दिसंबर तक क्लीन टॉयलेट कैंपेन चलाया जा रहा है. इसके तहत सूडा की अपर सचिव सह उप निदेशक ज्योत्सना सिंह ने सभी जिले के नगर निकाय व नगर निगम को पत्र जारी कर इस कैंपेन को सफल रूप से संचालन का निर्देश दिया है, लेकिन निगम के द्वारा इस अभियान के तहत धरातल पर कोई काम नहीं किया जा रहा है. शहर में हर तरफ शौचालयों में गंदगी पसरी हुई है. निगम के द्वारा इस आयोजन को लेकर अबतक किसी तरह का बैनर, पोस्टर या फिर कोई जागरुकता अभियान तक का आयोजन नहीं किया गया है. शिवगंगा के पास बने यूरिनल से फैल रही बदबू भारत सरकार ने देवघर को तीर्थ स्थलों में आइकॉनिक स्थल का दर्जा दिया है, लेकिन निगम की ओर से इस पर गंभीरता नहीं दिखाती है. बाबा मंदिर आने वाले भक्तों के लिए शिवगंगा के पास महिला व पुरुष के लिए बीते सावन माह में दो यूरिनल बनाये गये थे. पानी के लिए इस पर टैंक व पाइप लाइन की भी व्यवस्था करायी गयी. मगर निर्माण के बाद से इसका मेंटेनेंस नहीं किया जा रह है. इन यूरिनल में पानी की व्यवस्था नहीं होने के कारण आसपास दुर्गंध फैल रहा है. आने-जाने वाले लोग इसकी बदबू से परेशान हैं. शिवगंगा के पूरब की तरफ बने यूरिनल व श्मशान घाट के पहले बने यूरिनल की हालत भी ऐसी ही है. वहीं नेहरु पार्क में बने शौचालय के मुख्य द्वार पर अतिक्रमण के कारण शौचालय का मुख्य गेट ठीक तरह से दिख भी नहीं रहा है. इस संबंध में नगर आयुक्त रोहित सिन्हा का पक्ष लेने के लिए उनके मोबाइल नंबर 9939639292 पर दो बार संपर्क किया गया, लेकिन उनका फोन रिसीव नहीं किया गया. हाइलाट्स -देश भर में 19 नवंबर से 25 दिसंबर तक चलाया जा रहा क्लीन टॉयलेट कैंपेन – अपर सचिव ने सभी नगर निकाय व नगर निगम को दिया है कैंपेन को सफल बनाने का निर्देश

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें