संवाददाता, देवघर. शहर में डोर-टू-डोर कचरे का उठाव नहीं होने की शिकायत को नगर आयुक्त रोहित सिन्हा ने गंभीरता से लिया है. उन्होंने निगम सफाई एजेंसी एमएसडब्ल्यूएम के प्रतिनिधियों को बुलाकर नाराजगी व्यक्त करते हुए सख्त निर्देश दिये हैं. उन्हें हर हालत में अपने काम को पूरा करने का निर्देश दिया. किसी भी वार्ड से शिकायत मिलने पर कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी दी. उन्हें हर हालत में शहरी क्षेत्र से डोर-टू-डोर कचरा उठाव के लिए एजेंसी की सभी सफाई गाड़ियों की रेगुलर सर्विसिंग करना सुनिश्चित करने को कहा. कचरे के ढेर को उठाने के लिए छोटी गाड़ी की जगह ट्रैक्टर से उठाव सुनिश्चित कराने को भी कहा है. बैठक में सहायक नगर आयुक्त रंजीत सिंह, नगर प्रबंधक सतीश कुमार दास, एसबीएम शाखा के मनोज कुमार गुप्ता, सफाई एजेंसी एमएसडब्ल्यूएम के एके गिरि, पिंटू यादव के अलावा एजेंसी के सुपरवाइजर थे.
नगर आयुक्त की सख्ती के बाद एजेंसी ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
घर-घर कचरे का उठाव नहीं होने पर नगर निगम के सफाई एजेंसी के पास शिकायत करें. एजेंसी के कर्मी 24 घंटे के अंदर कचरा का उठाव सुनिश्चित करेंगे. नगर आयुक्त रोहित सिन्हा की सख्ती के बाद सफाई एजेंसी एमएसडब्ल्यूएम की ओर से एजेंसी के तीन प्रमुख लोगों के मोबाइल नंबर जारी किये गये है और इस नंबर पर शिकायत देने को कहा गया है, जिसमें कंपनी के प्रबंधक जय प्रकाश का मोबाइल नंबर ( 6202400331 ), प्लांट इंचार्ज पिंटू यादव मोबाइल नंबर ( 7870053204 ) व एके गिरि मोबाइल नंबर ( 651375288। ) जारी किया गया है. इस संबंध में नगर आयुक्त रोहित सिन्हा ने बताया कि शहरी क्षेत्र में डोर-टू-डोर कचरा उठाव नहीं होने की शिकायत मिली है, जिसके बाद सफाई एजेंसी एमएसडब्ल्यूएम को सख्त निर्देश दिये गये है. उन्होंने बताया कि जांच में पता चला कि सुडा से आवंटित सभी सफाई वाहनों में 10 प्रतिशत से ज्यादा गाड़ियों का ब्रेकडाउन है. इसके बाद एजेंसी के बिल से 10 प्रतिशत की विपत्र से कटौती की गयी है. एजेंसी प्रतिनिधियों को हर हालत में डोर-टू-डोर कचरे का उठाव करना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है