सफाई एजेंसी को कार्यशैली में सुधार लाने की चेतावनी
नगर निगम के सभागार में नगर आयुक्त योगेंद्र प्रसाद ने सफाई कर्मियों के साथ समीक्षा बैठक की.
संवाददाता, देवघर : नगर निगम के सभागार में नगर आयुक्त योगेंद्र प्रसाद ने सफाई कर्मियों के साथ समीक्षा बैठक की. इसमें नगर निगम व सफाई एजेंसी एमएसडब्ल्यूएम के सफाई कर्मी शामिल हुए. दोनों से बारी-बारी से सफाई की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली. इसमें निगम के वार्ड जमादार ने बताया कि उनकी ओर से सफाई कार्य तेज गति से की जा रही है. शहरी क्षेत्र के आधा से अधिक नालों की सफाई हो चुकी है. अभी काफी समय है. तय समय के अंदर सभी नालों की सफाई कर दी जायेगी. वहीं सफाई एजेंसी के प्रतिनिधि संतोषजनक जवाब नहीं दे सके. उनके कार्यों पर नगर आयुक्त ने असंतोष जताया तथा को कार्यशैली में सुधार लाने को कहा. साथ ही श्रावणी मेला के दिनों में शिकायत आने पर कार्रवाई करने की चेतावनी दी गयी. नगर आयुक्त वार्ड जमादार को सफाई में किसी भी तरह की शिकायत मिलने पर सख्त कार्रवाई करने की बात कही. उन्होंने सभी वार्ड जमादार को आश्वस्त किया कि सफाई कार्यों में पैसों की कमी नहीं होगी. मानव बल की जरूरत है, तो वरीय सफाई निरीक्षक को सूचना दें. समस्या को हर हल में दूर किया जायेगा. सफाई निरीक्षक को नियमित क्षेत्र भ्रमण कर कार्यों पर नजर रखने को कहा. सतीश दास और अजय कुमार को श्रावणी मेला शुरू होने से पहले सभी गाड़ियों व संयंत्रों को मरम्मत कराने का निर्देश दिया. बैठक में सहायक नगर आयुक्त, सिटी मैनेजर, सफाई निरीक्षक, एमएसडब्ल्यूएम के प्रतिनिधि, सभी वार्ड जमादार मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है