सफाई न होने से सिंगल विंडो सेंटर कार्यालय में उग आयी झाड़ियां
सरकार द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया जाता
करौं. प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित कृषि एवं पशुपालन विभाग का सिंगल विंडो सेंटर कार्यालय के चारों तरफ झाड़ियां उग आयी है. सरकार द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया जाता है. लेकिन प्रखंड मुख्यालय के बगल में ही कृषि एवं पशुपालन विभाग का सिंगल विंडो सेंटर में सफाई नहीं किया जाता है. कार्यालय में कार्यरत पदाधिकारी व कर्मी जंगल झाड़ के बीच ही अपने कार्यालय में जाते हैं. कार्यालय बीच-बीच में खुलता है. इसमें बीटीएम, एटीएम, प्रखंड कृषि पदाधिकारी अपने कार्यों को करते हैं. किसी भी कर्मी या पदाधिकारी द्वारा आवासन नहीं किया जाता है. कर्मी अपने मन के मुताबिक ड्यूटी निभाने आते जाते हैं. इसके कारण प्रखंड वासियों का काम सही ढंग से नहीं हो पा रहा है. सभी पदाधिकारी देवघर, मधुपुर व गिरिडीह में आवास रहकर मनमानी ढंग से आते-जाते हैं. ग्रामीणों ने जिला उपायुक्त से अविलंब कार्यालय के आसपास साफ-सफाई करवाने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है