शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने में मिलकर करना पड़ेगा सहयोग : एसडीओ
मधुपुर में रेडक्रॉस सोसाइटी व नगर परिषद के संयुक्त तत्वावधान में शहर के प्रमुख मार्गों पर सफाई अभियान चलाया गया. अभियान में शामिल एसडीओ ने शहर के दुकानदारों को भी कई तरह के निर्देश दिये.
मधुपुर . महात्मा गाधी की जयंती के अवसर बुधवार को भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी व नगर परिषद के संयुक्त तत्वावधान में शहर के प्रमुख मार्गों पर सफाई अभियान चलाया गया. अभियान में एसडीओ राजीव कुमार भी शामिल हुए. सफाई अभियान में शामिल लोग नगर पालिका रोड, स्टेशन रोड सहित शहर के गांधी चौक पहुंचे, जहां पर एसडीओ सहित संस्था के अन्य सदस्यों ने गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. मौके पर एसडीओ ने लोगों को अपने आसपास साफ- सफाई रखने को कहा. वहीं शहर के दुकानदारों को भी साफ-सफाई रखने व अतिक्रमण नहीं करने की बात कही. कहा कि अपने शहर को किस प्रकार सुंदर बनाया जाये. इसके लिये सभी को साथ में मिलकर काम करने की जरूरत है. वहीं कार्यपालक पदाधिकारी ने सभी से सफाई के लिए जागरूक होने को कहा. मौके पर रेडक्रॉस के सचिव महेंद्र घोष, उपाध्यक्ष हेमन्त नारायण सिंह, अरविंद कुमार, फैयाज कैशर, कन्हैया लाल कन्नू, सुबल प्रसाद सिंह, सचिदानंद सिंह, मो. शाहिद उर्फ फेकू, एनुल होदा, हाजी अल्ताफ हुसैन, राकेश वर्मा, अजय पाठक, दीपक मिश्रा, राजेश साव सहित अन्य सदस्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है