24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपने-अपने घरों से करें स्वच्छता की शुरुआत

देवघर नगर निगम परिसर में बुधवार को स्वच्छता ही सेवा कैंपेन शुरू किया गया.

संवाददाता, देवघर. देवघर नगर निगम परिसर में बुधवार को स्वच्छता ही सेवा कैंपेन शुरू किया गया. इसका उदघाटन देवघर विधायक नारायण दास, डीसी देवघर विशाल सागर, नगर आयुक्त रोहित कुमार सिन्हा व निगम के निवर्तमान पार्षदों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर की. सभी अतिथियों को निगम की ओर से बुके देकर स्वागत किया गया. इस अवसर पर पौधरोपण, सेल्फी व रैली का आयोजन किया गया. सभी अतिथियों ने शहर को साफ रखने के लिए सामूहिक रूप से संकल्प लिया व सेल्फी प्वाइंट पर जाकर सेल्फी भी ली. इसके बाद निगम के सामने सभी अतिथियों ने एक-एक पौधा लगाया. अंत में निगम परिसर से एक रैली निकाली गयी, जिसने आसपास के क्षेत्रों में भ्रमण कर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया. मौके पर सिटी मैनेजर सतीश कुमार दास को वरीय प्रभारी व सहायक नगर आयुक्त शशि शेखर सुमन को नोडल पदाधिकारी, सिटी मैनेजर, जेइ, एइ सहित सभी शाखाओं के प्रभारियों को दो-दो वार्ड आवंटित किया गया है. उन्हें अपने-अपने वार्ड में अभियान नजर रखने को कहा गया है. मौके पर निवर्तमान पार्षद शैलजा देवी, रीता चौरसिया, शहनाज प्रवीण, डोली देवी, बिहारी महतो, कार्तिक यादव, राजन सिंह, कन्हैया दुबे, जेएमएम नेता सुरेश साह आदि मौजूद थे. कैंपेन को सफल बनाने में सहायक नगर आयुक्त सह अभियान के नोडल पदाधिकारी शशि शेखर सुमन, कार्यक्रम प्रभारी सह सिटी मैनेजर सतीश कुमार दास, सहायक नगर आयुक्त रंजीत सिंह, सिटी मिशन मैनेजर हिमांशु शेखर, सभी जेइ, एइ, स्ट्रीट लाइट इंस्पेक्टर, सीएलटीसी, अर्बन प्लानर आदि ने सराहनीय भूमिका निभायी. विधायक नारायण दास ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने स्वच्छता की महत्ता बताया है. इसे अब प्रमुखता दिया जा रहा है. यह सभी के प्रयास से ही सफल बन हो पायेगा. कोरोना ने स्वच्छता के प्रति जागरूक किया. उन्होंने कहा कि इसकी शुरुआत अपने घरों से करके मुहल्ला, शहर, प्रांत व देश तक जारी रखें. डीसी विशाल सागर ने कहा कि स्वच्छता में महिलाओं की विशेष योगदान है. इनके बिना स्वच्छता अभियान सफल नहीं हो सकता है. बारिश के कारण डेंगू का प्रकोप बढ़ा है. निगम कोशिश कर रहा है. हम लोगों को भी जागरूक होना होगा. अपने स्तर से भी लोगों को प्रोत्साहित करना चाहिए. नगर आयुक्त रोहित कुमार सिन्हा ने कहा कि स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए तीन चरणों में अभियान चलाया जायेगा. पहले चरण में पौधरोपण, सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि का आयोजन किया जायेगा. दूसरे चरण में श्रमदान के माध्यम से तालाब, सड़क, स्टेशन, कचरा डंप आदि सार्वजनिक स्थलों में सफाई अभियान चलाना शामिल है. तीसरे चरण में संपूर्ण मित्र सुरक्षा शिविर में सफाई कर्मियों की स्वास्थ्य जांच करायी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें