22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सांस्कृतिक कार्यक्रम और पेटिंग प्रतियोगिता के साथ प्रदर्शनी का समापन, प्रतिभागयों को किया पुरस्कृत

सत्संग नगर में आयोजित तीन दिवसीय उत्सृजी 34वें वार्षिक कला प्रदर्शनी का समापन हो गया. अंतिम दिन रंगारंग कार्यक्रम व प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गयीं.

संवाददाता, देवघर . उत्सृजी 34वें वार्षिक कला प्रदर्शनी का शनिवार को विभिन्न प्रतियोगिताओं के साथ समापन हो गया. अंतिम दिन दोपहर में अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कलाकार आवेश विभोर मित्रा के साथ ””””चक्षुकला के वर्तमान बाजार व भविष्य”””” विषय पर एक आलोचनात्मक सेमिनार का भी आयोजन किया गया. सेमिनार में पचास से ज्यादा कलाकारों ने भाग लिया. दोपहर दो बजे से विद्यालय स्तरीय चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन किया. प्रतियोगिता में कक्षा एक से लेकर 12वीं कैटेगरी में ढाई सौ से अधिक छात्र-छात्राएं शामिल हुईं. प्रतियोगिता का आयोजन चार ग्रुपों में किया गया . ग्रुप ए में देवसंघ नेशनल स्कूल की नीधी भारती प्रथम, व्लू ब्लेस स्कूल की वैश्नवी कुमारी द्वितीय तथा माउंट लिटेरा स्कूल की रुद्र प्रिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. ग्रुप बी में संत फ्रांसिस स्कूल, देवघर की श्रेया मुखर्जी प्रथम, सुप्रभा शिक्षास्थली की राजेश्वरी जोशी द्वितीय व मैत्रेयी स्कूल की साक्षी सुमन को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ है. वहीं ग्रुप सी में हिमाचल प्रदेश से आए अभय गुप्ता प्रथम, जी डीएवी स्कूल जिसा क्षेत्रपाल द्वितीय और सत्संग तापोवन स्कूल के लव किशोर सिंह तीसरे स्थान पर रहे. ग्रुप डी में एसकेपी एएफएस अनुभा दास प्रथम, आर मित्रा प्लस-टू स्कूल की वैश्नवी कुमारी द्वितीय और इग्नू ओपेन कालेज रुद्र प्रिया को तृतीय स्थान मिला. शाम को प्रसिद्ध नृत्यांगना मिठ्ठू सेन दासगुप्ता व उनकी छात्राओं के साथ नृत्य की प्रस्तुत दी. रात आठ बजे सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत व सम्मानित करने के बाद तीन दिवसीय प्रदर्शनी का समापन हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें