देवघर में आज सीएम हेमंत सोरेन देंगे 250 करोड़ की योजनाओं की सौगात

सीएम हेमंत सोरेन के देवघर जिला आगमन को लेकर सुगम यातायात व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस प्रशासन की ओर से पूरे रूट लाइनिंग में 500 से ज्यादा पुलिसकर्मियों( अधिकारी व जवान) की तैनाती की गई है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 9, 2023 3:02 AM

देवघर : मुख्यमंत्री शनिवार की दोपहर एक बजे खिजुरिया स्थित चांदडीह मैदान में आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम में शामिल होंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री करीब 200 करोड़ रुपये की पुल व सड़क आदि योजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास करेंगे, साथ ही करीब 50 करोड़ रुपये की परिसंपत्तियों का वितरण करेंगे. इसमें 500 छात्रों के खाते में साइकिल की राशि कुल 14 करोड़ रुपये हस्तांरित किये जायेंगे. मुख्यमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, सावित्री भाई फूले किशोरी समृद्धि योजना, मुख्यमंत्री पशुधन योजना सहित जेएसएलपीएस की सखी मंडल की महिलाओं व लाभुकों के बीच योजना का लाभ देंगे. मुख्यमंत्री ने समाहरणालय संवर्ग के अनुकंपा पर चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति-पत्र भी देंगे. कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न विभागों के स्टॉल बनाये गये हैं, जिसमें लाभुकों योजना का लाभ दिया जायेगा. बारिश से कुछ जगहों पर मैदान गिला होने पर डीसी विशाल सागर के निर्देशानुसार पर पूरे परिसर में बालू व स्टोन डस्ट डालकर दुरुस्त कर दिया गया है. डीसी ने स्वयं अपनी निगरानी में खिजुरिया चांदडीह मैदान में भव्य पंडाल व मंच तैयार करवाया है. पंडाल में करीब आठ से 10 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था है. कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं. दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. कार्यक्रम समाप्त होने के बाद दोपहर तीन बजे मुख्यमंत्री देवघर एयरपोर्ट से रांची के लिए रवाना हो जायेंगे.


रूट लाइन में तैनात किये गये 500 से ज्यादा पुलिसकर्मी

सीएम हेमंत सोरेन के देवघर जिला आगमन को लेकर सुगम यातायात व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस प्रशासन की ओर से पूरे रूट लाइनिंग में 500 से ज्यादा पुलिसकर्मियों( अधिकारी व जवान) की तैनाती की गई है. ये सारे पुलिसकर्मी एयरपोर्ट से देवघर परिसदन व सभा स्थल तक कुल 65 से अधिक स्थलों पर तैनात किये गये हैं. निर्देशानुसार सभी पुलिसकर्मी शनिवार की शाम सभा समाप्त होने के एक घंटे बाद तक अपनी डयूटी में तैनात रहेंगे.

Also Read: झारखंड: सीएम हेमंत सोरेन ने गोड्डा को 441 करोड़ की दी सौगात, बोले-आठ लाख गरीबों को देंगे अबुआ आवास

Next Article

Exit mobile version