13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवघर में खतियानी जोहार यात्रा में विपक्ष पर बरसे CM हेमंत, कहा- झारखंड के खिलाफ रची जा रही बड़ी साजिश

खतियानी जोहार यात्रा के पहले चरण के अंतिम पड़ाव शुक्रवार को देवघर में रहा. इस यात्रा में शिरकत करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. कहा कि राज्य के खिलाफ बड़ी साजिश रची जा रही है. इस कारण विपक्ष के झांसे में कतई नहीं आएं.

Undefined
देवघर में खतियानी जोहार यात्रा में विपक्ष पर बरसे cm हेमंत, कहा- झारखंड के खिलाफ रची जा रही बड़ी साजिश 7
देवघर में खतियानी जाेहार यात्रा

देवघर के आरमित्रा प्लस टू स्कूल मैदान में आयोजित खतियानी जोहार यात्रा कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन विपक्ष पर जमकर बरसे. उनके पूरे भाषण में विपक्ष निशाने पर रहा. उन्होंने कहा कि झारखंड के खिलाफ बड़ी साजिश रची जा रही है. विपक्ष के झांसे में कतई नहीं आएं. विपक्ष, जो झारखंड को बर्बाद करना चाहता है, हमलोग उससे लोहा लेने के लिए तैयार हैं.

Undefined
देवघर में खतियानी जोहार यात्रा में विपक्ष पर बरसे cm हेमंत, कहा- झारखंड के खिलाफ रची जा रही बड़ी साजिश 8
सुनियोजित साजिश रच रहा विपक्ष

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार बनने के चंद महीने में ही हमने कई नीतियां बनायी. उद्योग नीति की देश के जाने-माने उद्योगपतियों ने सराहना की है. कई बड़े निवेशक झारखंड में निवेश करने की इच्छा जता रहे हैं, लेकिन विपक्ष को यह पच नहीं रहा है. ये सीबीआई, ईडी, आईटी रेड का बवंडर खड़ा करके गलत संदेश दे रहे हैं. इससे निवेशकों में संशय हो गया है कि झारखंड में स्थिरता नहीं है.

Undefined
देवघर में खतियानी जोहार यात्रा में विपक्ष पर बरसे cm हेमंत, कहा- झारखंड के खिलाफ रची जा रही बड़ी साजिश 9
झारखंड का अधिकार मिल जाता, तो अग्रणी राज्य होता

उन्होंने कहा कि झारखंड का बकाया एक लाख 36 हजार करोड़ मिल जाता, तो 20 साल में झारखंड पिछड़ा नहीं अग्रणी राज्यों में गिना जाता. यहां के खनिज से देश चलता है. रेलवे को सर्वाधिक कमाई झारखंड से होती है. यहां के कोयला से दूसरे राज्य बिजली तैयार करते हैं, लेकिन हमारी बिजली काट दी जाती है. भाजपा शासित राज्यों में झारखंड से अधिक बिजली बिल बकाया है, लेकिन उनकी बिजली नहीं कटती. ऐसा ऐसा एग्रीमेंट पिछली सरकार ने किया है कि राज्य का हाथ बांध कर रख दिया है. आप इसमें कुछ नहीं कर सकते हैं.

Undefined
देवघर में खतियानी जोहार यात्रा में विपक्ष पर बरसे cm हेमंत, कहा- झारखंड के खिलाफ रची जा रही बड़ी साजिश 10
पहले महंगाई इनके लिए डायन थी, अब भौजाई हो गयी

सीएम ने कहा कि पेट्रोल-डीजल यूपीए के कार्यकाल में 50-60 रुपये प्रति लीटर था, आज 100 पार कर गया है. पहले पांच पैसा बढ़ता था तो ये लोग आलू-प्याज और गैस सिलेंडर लेकर आंदोलन करते थे. तब उन्हें महंगाई डायन नजर आती थी, लेकिन आज महंगाई भौजाई नजर आती है. देश की अर्थव्यवस्था औंधे मुंह गिर गयी है. ये ऐसा षड्यंत्र रच रहे हैं कि देश 75 साल पीछे चला जायेगा. इसलिए इनके झांसे में नहीं आयें. जो स्थिति है, ये लोग आदिवासी, शोषितों व पिछड़ों को भीख मांगने और घुटने टेकने पर मजबूर कर देंगे. लेकिन शायद उन्हें ये नहीं पता कि जब बेरोजगार सड़क पर उतरेंगे तो इन्हें कोई रोक नहीं पायेगा. उन्होंने कहा कि ये लोग 20 साल बाद भी आदिवासियों से घृणा करते हैं. ये बरदाश्त नहीं कर पाते हैं. कभी नहीं चाहते हैं कि हमारी आने वाली पीढ़ी को रोजगार मिले, नौकरी मिले.

Undefined
देवघर में खतियानी जोहार यात्रा में विपक्ष पर बरसे cm हेमंत, कहा- झारखंड के खिलाफ रची जा रही बड़ी साजिश 11
प्रशासन और मुख्यमंत्री स्वयं आप तक पहुंच रहे हैं

उन्होंने कहा कि सरकार आपके द्वार पहुंच रही है. सीएम भी जिले-जिले जाकर योजनाओं का जायजा ले रहे हैं. इससे बड़ी बात और क्या होगी. जरा उनसे पूछिये 20 सालों में उन लोगों ने क्या किया. एेसे लोगों से संभल कर रहियेगा, बड़े खतरनाक लोग हैं, आगे जाकर मारेगा. आज झारखंड की जो भी स्थिति दयनीय स्थिति है यह सब पूर्व की सरकार की बीमारी है. सब दूध का दूध पानी का पानी हो जायेगा, चिंता ना करे विपक्ष.

Undefined
देवघर में खतियानी जोहार यात्रा में विपक्ष पर बरसे cm हेमंत, कहा- झारखंड के खिलाफ रची जा रही बड़ी साजिश 12
स्थानीय को कितना दिया रोजगार

मुख्यमंत्री ने कहा कि ये कहते हैं कि हमने रेल लाया, एयरपोर्ट लाया. पर जरा इनसे पूछिये रेल किराया कितना सस्ता किया, एयरपोर्ट में स्थानीय को कितना रोजगार दिया. पेट्रोल डीजल की कीमत कितना कम किये. हमने तो पुरानी पेंशन स्कीम लागू की. सर्वजन पेंशन योजना से राज्य के सभी वर्गों को लाभान्वित किया. इस यात्रा में मंत्री बादल पत्रलेख, मंत्री सत्यानंद भोक्ता समेत अन्य उपस्थित थे. वहीं, कार्यक्रम का संचालन जिलाध्यक्ष संजय शर्मा ने किया व धन्यवाद ज्ञापन गोड्डा के पूर्व विधायक संजय यादव ने दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें