बीडीओ ने लिया बूथों का जायजा, दिये निर्देश
बूथों पर निर्देश देते सीओ
फोटो कैप्सन बूथों पर निर्देश देते सीओ सारवां. चुनाव आयोग के निर्देश पर 20 नवंबर को होने वाले मतदान को लेकर बुधवार को अंचल अधिकारी ने बूथों का निरीक्षण किया. इसको लेकर सीओ राजेश साहा ने प्रखंड की दोंदिया व जियाखाड़ा पंचायत के चारघारा, खैरवा, केंदुआटांड़, लोहारडीह आदि के दर्जनों मतदान केंद्रों की जांच की. उन्होंने प्रधानाध्यापकों को 24 घंटे के अंदर सभी बूथों की व्यवस्था को दुरुस्त करने का निर्देश दिया. कहा कि इसका सभी ध्यान रखें कि मतदान के तीन दिन पूर्व सारी व्यवस्था दुरुस्त रहनी चाहिए. इस अवसर पर संबंधित स्कूलों के प्रधानाध्यापक व बीएलओ मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है