राजस्व वसूली में तेजी लायें ग्राम प्रधान : सीओ
सीओ ने ग्राम प्रधान सह मूल रैयत संघ के सदस्यों के साथ की बैठक
मधुपुर. प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित कृषि सभागार में बुधवार को सीओ यामुन रविदास ने ग्राम प्रधान सह मूल रैयत संघ के सदस्यों के साथ बैठक की. बैठक में सीओ ने सभी ग्राम प्रधान राजस्व वसूली शत-प्रतिशत करने का निर्देश दिया. कहा वित्तीय वर्ष में महज तीन माह शेष बचा है. इसीलिए राजस्व वसूली को प्रधान द्वारा हर हाल में करना है. लागान वसूली के बाद प्रधान द्वारा रशीद जल्द से जल्द अंचल कार्यालय में जमा किये जाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि जो जमाबंदी रैयत की मृत्यु हो चुकी है और उनके नाम से रशीद कट रहा है. कास्तकारी अधिनियम 1834 के तहत वैसे जमाबंदी रैयतों का दाखिल खारिज कर उनके वंशज के नाम पर रशीद काटे जाने का निर्देश दिया. इसके अलावा अन्य कई आवश्यक निर्देश दिया. मौके पर प्रधान संघ के प्रखंड अध्यक्ष विष्णु प्रसाद राय, सचिव रजबुल अंसारी, कृष्ण कुमार सिन्हा, मो मुस्ताक, मो. आजाद, प्रगन सोरेन, लक्ष्मण महतो, देबु हांसदा, सहदेव मंडल आदि मौजूद थे. ———————— सीओ ने ग्राम प्रधान सह मूल रैयत संघ के सदस्यों के साथ की बैठक
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है