सारवां. प्रखंड सभागार में सीओ राजेश साहा ने बुधवार को ग्राम प्रधान व मूल रैयतों के साथ एक बैठक की. बैठक में सीओ ने प्रधानों व रैयतों को कार्य एवं दायित्व के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी. इस अवसर पर सीओ ने प्रधानों व मूल रैयतों को अपने हल्का क्षेत्र के गोचर व पतित जमीन, जंगल आदि के अतिक्रमण करने वालों का खतियान व पंजी टू से मिलान कर उसे चिह्नित कर उक्त जमीन की मापी करा कर रिपोर्ट अंचल कार्यालय में जमा करने का निर्देश दिया. इस दौरान उनलोगों को बकाया लगान वसूली में तेजी लाने का निर्देश दिया. मौके पर सीआई संदीप कच्छप, अमरनाथ यादव, संतू महतो, जयदेव महतो, शुक्र यादव, बाबूलाल शाही, विनोद वर्णवाल, वसंती देवी, सुंदर मांझी, जयनारायण ठाकुर, विजय शाही, रामकिसन, कामदेव राय, नरेश वर्मा, मदन मंडल, परमानंद झा, भवदेव यादव, महेंद्र यादव आदि मौजूद थे. ——————————— हाइलाइटर: सारवां प्रखंड सभागार में सीओ ने रैयतों संग की बैठक
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है