लगातार बारिश से कोलियरी में कोयला उत्पादन प्रभावित और डिस्पैच प्रभावित, जनजीवन अस्त-व्यस्त
चितरा कोलियरी में पिछले तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश से कोयले का उत्पादन व डिस्पैच प्रभावित हो गया, जिससे कोलियरी का भारी नुकसान होने की जानकारी प्रबंधन ने दी है.
चितरा. कोलियरी क्षेत्र में पिछले तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश से कोयले का उत्पादन और डिस्पैच पूरी तरह प्रभावित हो गया, जिससे कोलियरी को भारी नुकसान होने की बात कही जा रही है. वहीं दूसरी तरफ बारिश के कारण लोगों का जनजीवन भी पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है. बिजली आपूर्ति भी बीच-बीच में बाधित रही. बताया जाता है कि तेज हवा के कारण कहीं कहीं पेड़ भी गिर गये थे. सोमवार को पूरे दिन हो रही बारिश की वजह से लोग अपने-अपने घरों में दुबके रहे और मुख्य सड़कों में सन्नाटा देखने को मिला. बारिश के कारण कैजुअल मजदूरों व अन्य दिहाड़ी मजदूरों को काम नहीं मिला. वहीं दूसरी तरफ बारिश के कारण मजदूर नहीं आने से कोलियरी के कोल डंप में भी सन्नाटा छाया रहा और रोड सेल और जामताड़ा रेलवे साइडिंग के लिए कोयले की ढुलाई भी बाधित रही. बारिश से कोलियरी की सड़कें भी कीचड़मय हो गयी, जिससे कोलियरी की सड़कों में फिसलन हो गया है. लगातार बारिश से जगह-जगह जलजमाव होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा है, साथ ही चितरा-जामताड़ा मुख्य मार्ग स्थित ओबी डंप के किनारे भारी जल जमाव के कारण लोगों आवागमन करने में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. इस संबंध में कोलियरी के अभिकर्ता उमेश प्रसाद चौधरी ने कहा कि लगातार बारिश के कारण कोयला उत्पादन और कोयला डिस्पैच प्रभावित हो गया है. कोलियरी की सड़कों में भी फिसलन को देखते हुए एहतियात बरती जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है