कोलियरी के ओबी डंप के समीप सड़क पर जलजमाव होने से कोलकर्मी व आम लोग परेशान, पानी निकासी की उठायी मांग

चितरा कोलियरी के पालोजोरी पीडब्ल्यूडी मुख्य सड़क के आठ नंबर ओबी डंप के समीप जलजमाव होने पर कोल कर्मियों ने नाराजगी जतायी है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 18, 2024 9:29 PM
an image

चितरा. पिछले दिनों हुई बारिश से चितरा कोलियरी के चितरा बस्ती- पालोजोरी पीडब्ल्यूडी मुख्य सड़क के आठ नंबर ओबी डंप के समीप सड़क पर जलजमाव होने से कर्मियों व आम लोगों को परेशानी हो रही है. लोगों ने बताया कि सड़क पर लगभग तीन फीट पानी जमा और उसकी निकासी नहीं हो पायी है, जिससे इस रास्ते से आवागमन करने वालों और खून खदान जाने वाले कोयला कर्मियों को काफी परेशानी हो रही है. लोगों का कहना है कि पानी निकासी का रास्ता कोलियरी प्रबंधन के नहीं बनाने से समस्या उत्पन्न हुई है. सड़क से सटे जगह पर विशाल ओबी डंप बना दिया गया है. लेकिन पानी निकासी की जगह नहीं है. बाइक सवार लोगों के लिए भी आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया, जिससे खून, मुर्गाबनी गांव से चितरा आने वाले लोगों व डीएवी सहित अन्य विद्यालय में आने वाले छात्र-छात्राओं के अलावा कोलियरी के खून 10 नंबर खदान व चितरा कोलियरी के विभिन्न इकाइयों में कार्यरत कोल कर्मियों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. इस संबंध में आजसू प्रखंड अध्यक्ष गौतम कुमार महतो ने कहा कि मुख्य सड़क के दोनों ओर ओबी डंप रहने के कारण जलजमाव हो गया है. आजसू नेता ने बताया कि पानी निकासी के लिए कोलियरी के सिविल विभाग द्वारा से 10 लाख रुपए का टेंडर निकाला गया है, लेकिन तीन माह के बाद भी पानी की निकासी का काम अधूरा है. कहा कि जल्द समाधान नहीं हुआ तो जोरदार आंदोलन किया जायेगा. वहीं सिविल इंजीनियर शिवम गौरव ने कहा कि मशीन उपलब्ध नहीं होने के कारण काम नहीं हो पाया है. जल्द काम कराने की प्रक्रिया की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version