सुरक्षा सामग्री मिलने से असुरक्षित महसूस कर रहे कोल कर्मी: यूनियन
चितरा कोलियरी के मुख्य वर्कशॉप के बाहर कोलकर्मियों ने रविवार को संयुक्त ट्रेड यूनियन मोर्चा के तहत गेट मीटिंग की.
प्रतिनिधि, चितरा चितरा कोलियरी के मुख्य वर्कशॉप के बाहर कोलकर्मियों ने रविवार को संयुक्त ट्रेड यूनियन मोर्चा के तहत गेट मीटिंग की. मजदूर नेता पशुपति कोल, श्याम सुन्दर तिवारी, दिनेश महतो समेत अन्य ने प्रबंधन पर आरोप लगाए कि 10-12 साल से उन्हें प्रोन्नति नहीं मिली है, जिससे आर्थिक परेशानी बनी हुई है. सुरक्षा से संबंधित रेन कोट, टोपी और जूते का वितरण नहीं किया गया है, जिससे खदान में काम करने वाले कर्मी असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. कोलियरी औषधालय में डॉक्टर और दवाएं नहीं हैं, और एंबुलेंस खराब है. इस मौके पर अरुण पांडेय, षष्टी महतो, गणपति महतो, लक्ष्मण दास, जनार्दन मंडल, राम प्रसाद दास, प्रभु दास, श्याम मिर्धा, शशि बावरी, प्रभु कोल, समसुल अंसारी, शेख समीर, रतन कोल समेत अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है