संवाददाता, देवघर : ठंड बढ़ने व कनकनी का असर छोटे-छोटे बच्चों व बुजुर्गों पर देखा जा रहा है. उसमें सर्दी, खांसी, बुखार, पेट दर्द, उल्टी जैसी समस्याएं हो रही हैं. यही वजह है कि ठंड के मौसम में सरकारी समेत निजी अस्पतालों में भी मरीजों की संख्या बढ़ गयी है तथा अन्य दिनों के अपेक्षा 20 से 30 प्रतिशत अधिक मरीज अस्पताल पहुंच रहे हैं. विशेषज्ञों का कहना है कि ठंड में छोटे बच्चों व बुजुर्गों को निमोनिया होने का खतरा अधिक होता है. साथ ही फेफड़े में भी संक्रमण हो सकता है. इससे लोगों को सांस लेने में भी परेशानी हो रही है.डाॅ प्रेम प्रकाश ने बताया कि बढ़ती ठंड छह माह तक के बच्चों को सबसे अधिक बीमार कर रही है. ऐसे में परिजनों को बच्चों के प्रति लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए. इस मौसम में सरकारी या निजी अस्पतालों में छह माह तक के बीमार बच्चों की संख्या बढ़ गयी है. बच्चों में खांसी-जुकाम, बुखार, उल्टी की समस्या हो रही है. इसके अलावा एक वर्ष से अधिक के बच्चों को खांसी और जुकाम के साथ-साथ बुखार की भी समस्या बढ़ रही है.
बुजुर्गों काे हो रही अधिक समस्या
विशेषज्ञों के अनुसार, बुजुर्गों व बीमार लोगों तथा जिनकी इम्युनिटी कमजोर है वैसे लोगों को सर्दी, खांसी, बुखार, दमा, सांस लेने की समस्या हो रही है. इतना ही नहीं हार्ट के मरीजों को परेशानी हो रही है. ऐसे में बुजुर्गों को इस मौसम में खान- पान पर ध्यान देने की जरूरत है. उन्हें भूखे पेट नहीं रहना चाहिए तथा पानी खूब पीना और गर्म कपड़े पहनना चाहिए. साथ ही गुनगुने पानी पीने के साथ नहाने के लिए भी उपयोग करना चाहिए.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है