19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand news: ठंड बढ़ते ही देवघर पहुंचने लगे सैलानी, पिकनिक स्पॉट की बढ़ने लगी रौनक, देखें Pics

jharkhand news: ठंड बढ़ने के साथ ही बाबनगरी क्षेत्र में पर्यटकों की भीड़ उमड़ने लगी है. दूसरे राज्यों से आये पर्यटकों से देवघर के प्रमुख पर्यटन स्थल गुलजार होने लगा है. इसको लेकर प्रशासन तैयारी पूरी कर ली है.

Jharkhand news: मौसम में आयी ठंडक के साथ बाबानगरी देवघर में पर्यटकों का आना शुरू हो गया है. जिले के प्रमुख पर्यटन स्थलों के साथ-साथ पिकनिक स्पॉट में पर्यटकों की भीड़ बढ़ने लगी है. पश्चिम बंगाल से पर्यटकों का जत्था देवघर के प्रमुख पर्यटन स्थलों पर पहुंच रहा है. इसको देखते हुए प्रशासन ने पिकनिक स्पाॅट और पार्कों की भी तैयारी शुरू कर दी है.

Undefined
Jharkhand news: ठंड बढ़ते ही देवघर पहुंचने लगे सैलानी, पिकनिक स्पॉट की बढ़ने लगी रौनक, देखें pics 5

सबसे अधिक पहाड़ और नदियों के किनारे अवस्थित पिकनिक स्पॉट में पर्यटकों का आगमन हो रहा है. देवघर जिले के त्रिकुट पहाड़, तपोवन, पुनासी डैम, सिकटिया बराज, बुढ़ई और बकुलिया झरना पर्यटकों से गुलजार होने लगा है. त्रिकुट पहाड़ में रोप-वे का आनंद पर्यटक ले रहे हैं. इस साल त्रिकुट पहाड़ में स्मॉल चिल्ड्रेन पार्क भी डेवलप किया गया है. झूला समेत अन्य खेल वस्तुएं बच्चों के लिए उपलब्ध है.

नया पिकनिक स्पॉट के रूप में पुनासी डैम विकसित
Undefined
Jharkhand news: ठंड बढ़ते ही देवघर पहुंचने लगे सैलानी, पिकनिक स्पॉट की बढ़ने लगी रौनक, देखें pics 6

पुनासी डैम में बड़े पैमाने पर पर्यटकों का आगमन शुरू हो गया है. डैम के किनारे पार्किंग की सुविधा के साथ-साथ पिकनिक का बेहतर स्पाॅट है. यहां पिकनिक के साथ डैम का सुंदर व्यू का लुफ्त उठा सकते हैं. इसके साथ ही देवघर में सारठ के फूलजोरी पहाड़, सारवां और तूतरा पहाड़ी और बुढ़ई में भी पर्यटकों का जुटान शुरू हो गया है. बुढ़ई में देवघर समेत अन्य जिलों के पर्यटकों की भीड़ जुट रही है. यहां बुढ़ेश्वरी मंदिर में दर्शन के साथ-साथ पतरो नदी के किनारे पिकनिक का लुफ्त उठा सकते हैं.

सिकटिया डैम में नौका विहार का लें मजा
Undefined
Jharkhand news: ठंड बढ़ते ही देवघर पहुंचने लगे सैलानी, पिकनिक स्पॉट की बढ़ने लगी रौनक, देखें pics 7

सारठ और मधुपुर से नजदीक सिकटिया डैम पर्यटकों के आकर्षण का बड़ा केंद्र बनता जा रहा है. सिकटिया डैम में नौका विहार पर्यटकों को रोमांचित करता है. नौका विहार से पूरे डैम की सैर से पर्यटक उत्साहित होते हैं. सिकटिया डैम में देवघर और मधुपुर के साथ-साथ पश्चिम बंगाल से भी पर्यटक पहुंच रहे हैं. पर्यटकों को मधुपुर का बकुलिया झरना भी आकर्षित कर रहा है. झरने के सैर के साथ-साथ पिकनिक स्पॉट भी यहां बेहतर है. लोग यहां के वातावरण को काफी पसंद करते हैं. होटल में कमरों की एडवांस बुकिंग चल रही है.

देवघर का पहला बायोडायवर्सिटी पार्क डिगरिया पहाड़
Undefined
Jharkhand news: ठंड बढ़ते ही देवघर पहुंचने लगे सैलानी, पिकनिक स्पॉट की बढ़ने लगी रौनक, देखें pics 8

देवघर का पहला बायोडायवर्सिटी पार्क डिगरिया पहाड़ में तैयार हुआ है. डिगरिया पहाड़ का घने जंगल की सैर पर्यटकों को रोमांचित करता है. पार्क में कई दुलर्भ व रंग-बिरंगे पक्षियों को भी देखा जाता है. जगह-जगह बैठने की सुविधा भी बायोडायवर्सिटी पार्क में है. इन दिनों यहां पर्यटकों की संख्या बढ़ती जा रही है. देवघर शहर में अवस्थित नंदन पहाड़ पार्क और नंदन पहाड़ लेक की सैर बच्चों के साथ लोग करने पहुंच रहे हैं. नंदन पहाड़ में तरह-तरह के झूले बच्चों के लिए तैयार है. तपोवन भी बच्चों के पसंदीदा पिकनिक स्पाॅट है.

Posted By: Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें