21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Deoghar News : नौ दिसंबर से कॉलेजों के सभी भवनों में की जायेगी तालाबंदी

विश्वविद्यालय कर्मचारी प्रक्षेत्र महासंघ, झारखंड के आह्वान पर नौ दिसंबर से एसकेएमयू के 13 अंगीभूत महाविद्यालयों में सारे कार्य ठप रहेंगे.

वरीय संवाददाता, देवघर : विश्वविद्यालय कर्मचारी प्रक्षेत्र महासंघ, झारखंड के आह्वान पर नौ दिसंबर से एसकेएमयू के 13 अंगीभूत महाविद्यालयों में सारे कार्य ठप रहेंगे. विश्वविद्यालय कर्मचारी प्रक्षेत्र महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष सहित पदाधिकारियों की उच्च शिक्षा निदेशक के साथ हुई बैठक में मांगों को माने जाने से इंकार किये जाने पर यह निर्णय लिया गया. महासंघ के निर्देश पर महाविद्यालयों में परीक्षा समेत पठन-पाठन के भी कार्य अब नहीं होने देंगे. अनिश्चितकालीन हड़ताल के तहत महाविद्यालय के सारे भवन में तालाबंदी नौ तारीख से की जायेगी. यह जानकारी कर्मचारी संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष संजय कुमार मिश्रा ने दी. इस संबंध में शिक्षकेतर कर्मचारियों की ओर से देवघर महाविद्यालय के प्राचार्य को ज्ञापन भी सौंप दिया गया है. उन्होंने बताया कि शिक्षकेतर कर्मचारियों को सातवां वेतनमान जब तक नहीं मिलता है, तब तक हड़ताल जारी रहेगा. महासंघ के आह्वान पर देवघर महाविद्यालय में शनिवार को शरद चंद्र उपाध्याय, दीपेंद्र नाथ जजवाड़े, नित्यानंद यादव, धनंजय कुमार, मुकेश कुमार, आशीष ठाकुर, जितेंद्र देव, गुरुदेव मरीक आदि धरना पर बैठे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें