23.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खून गांव की टीम ने विजेता के खिताब पर जमाया कब्जा, कोलियरी के जीएम ने किया पुरस्कृत

स्वच्छता ही सेवा-2024 के तहत चितरा स्टेडियम में फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. टूर्नामेंट में कुल चार टीमों ने भाग लिया. जीएम ने आगे भी ऐसे आयोजन को बढ़ावा देने की बात कही

चितरा . चितरा कोलियरी प्रबंधन की ओर से स्वच्छता ही सेवा-2024 के तहत चितरा कोलियरी स्थित स्टेडियम में एक दिवसीय ग्रामीण फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. टूर्नामेंट में कुल चार टीमों ने मुख्य रूप से भाग लिया. उद्घाटन मैच खून बनाम मुर्गाबनी के बीच खेला गया. जिसमें खून टीम ने दो गोल से मुर्गाबनी की टीम को पराजित किया. इस मैच में कैलाश हांसदा मैन आफ द मैच घोषित किया गया, जबकि दूसरा मैच तुलसीडाबर बनाम मोढ़ाबाड़ी के बीच खेला गया, जिसमें तुलसीडाबर की टीम ने पैनाल्टी शूटआउट के द्वारा दो गोल से मोढ़ाबारी टीम को पराजित कर मैच अपने नाम कर लिया. इस मैच में तुलसीडाबर के वीरेंद्र मरांडी को मैन आफ द मैच घोषित किया गया. वहीं दूसरी ओर फाइनल मुकाबला खून बनाम तुलसीडाबर के बीच खेला गया, जिसमें खून की टीम ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए पैनाल्टी शूट के माध्यम 1-0 से तुलसीडाबर को पराजित कर खिताब पर कब्जा जमा लिया. इस अवसर पर कोलियरी जीएम ओम प्रकाश चौबे ने विजेता टीम को व स्टाफ ऑफिसर माइनिंग दीपक कुमार झा ने उपविजेता टीम को ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया. सांत्वना पुरस्कार क्षेत्रीय अभियंता सिविल शिवम गौरव, प्रबंधक सुनील सिंह, राजकुमार दास समेत अन्य ने प्रदान किया. जीएम ओम प्रकाश चौबे ने कहा कि सभी खिलाड़ियों ने बेहतर खेल के जरिये दर्शकों को रोमांचित किया. कहा कि चितरा कोलियरी प्रबंधन की ओर से आगे भी ग्रामीण क्षेत्रों के खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारने के लिए खेल प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी. मौके पर वरीय कार्मिक प्रबंधक शम्स रहमान, सहायक कार्मिक प्रबंधक विनय कुमार शर्मा, यूनियन नेता योगेश राय, बलदेव महतो, गुरुदेव भंडारी, सहायक अनवर हुसैन, राजीव कुमार, श्रीकांत मुर्मू, संजीत मरांडी, कृष्ण गोपाल तिवारी, अविनाश ठाकुर समेत अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें