मधुपुर . भिरखीबाद मोड़ से लगे बुढ़ैई बाजार के निकट मुख्य सडक पर तेज गति से जा रहे दो ट्रकों का संतुलन बिगड़ने से आमने-सामने टक्कर हो गयी. टक्कर इतनी जोरदार था कि एक ट्रक का उप चालक काफी देर तक ट्रक में फंसा रहा. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जेसीबी व कटर मंगवाया गया, जिसके बाद काफी मशक्कत करने के बाद ट्रक की केबिन में फंसे उप चालक को निकाला गया. घटना में उप चालक के अलावा एक चालक भी घायल हो गया है. घटना के संबंध में बताया कि गिरिडीह स्थित भारद्वाज फैक्ट्री से लौहे का एंगल पटी लेकर भागलपुर जा रहा ट्रक का बुढ़ैई बाजार के पास संतुलन बिगड़ा और सामने की ओर से तेज गति में आ रहे ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें चालक के चोट लगी, वही दूसरे ट्रक का उपचालक ट्रक में ही फंस गया. पुलिस ने दोनों को इलाज के लिए बुढ़ैई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा. बाद में चालक व उपचालक को बेहतर इलाज के लिए एंबुलेंस से देवघर सदर अस्पताल भेज दिया गया. घटना के बाद काफी देर तक सडक जाम रहा और दोनो तरफ वाहनों का लंबा काफिला लग गया. दुर्घटनाग्रस्त दोनों ट्रक को हटाने के बाद आवागमन चालू हो पाया, जिसमें करीब तीन घंटे का समय लगा. पुलिस ने दोनो ट्रक को जब्त कर लिया है. मामले की छानबीन की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है