Deoghar News : झंडोत्तोलन स्थलों का नगर आयुक्त ने लिया जायजा
नगर निगम की ओर से गणतंत्र दिवस हर्षोल्लासपूर्वक मनाया जायेगा. इस अवसर पर शहीदों को याद किया जायेगा. इसकी तैयारी जोर-शोर से की जा रही है. शहर के चौक-चौराहों पर स्थित महापुरुषों की प्रतिमा पर साफ-सफाई की जा रही है.
संवाददाता, देवघर : नगर निगम की ओर से गणतंत्र दिवस हर्षोल्लासपूर्वक मनाया जायेगा. इस अवसर पर शहीदों को याद किया जायेगा. इसकी तैयारी जोर-शोर से की जा रही है. शहर के चौक-चौराहों पर स्थित महापुरुषों की प्रतिमा पर साफ-सफाई की जा रही है. गुरुवार को नगर आयुक्त रोहित सिन्हा ने सभी झंडोत्तोलन स्थलों में जाकर व्यवस्था का जायजा लिया. नगर आयुक्त ने बताया कि गुरुवार को टीम के साथ केके एन स्टेडियम, शहीद आश्रम, शहीद स्थल रोहिणी, सरस कुंज जसीडीह, वीर कुंवर सिंह, निगम सफाई डिपो आदि जगहों में गये. वहां सफाई, पानी, रोशनी की व्यवस्था का जायजा लिया. निगम के जल, विद्युत और सफाई शाखा को अपने स्तर से व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश दिया है. किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. निगम के जल शाखा को पानी की समस्या दूर करने के लिए सप्लाई वाटर या टैंकर की व्यवस्था करने को कहा गया है. विद्युत शाखा को लाइट की मरम्मत करने को कहा गया है. लाइट मरम्मत नहीं होने पर नया वेपर लगाने को कहा है. सफाई शाखा को साफ कर ब्लीचिंग पाउडर या चूना का छिड़काव करने को कहा गया है. मौके पर सहायक नगर आयुक्त रंजीत सिंह, गौरव कुमार, नगर प्रबंधक प्रकाश कुमार मिश्रा, सतीश कुमार दास, सहायक अभियंता पारस कुमार, सूरज उरांव, कनीय अभियंता सुमन वर्मा, कर्मवीर वर्मा, मनीष भारद्वाज, कन्हैया राम उपस्थित थे. हाइलाइट्स -निगम के सफाई, विद्युत व जल शाखा को दिये सख्त निर्देश
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है