10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दादी महोत्सव में होंगे कई भव्य कार्यक्रम, विभिन्न प्रांतों से जुटेंगे श्रद्धालु

मधुपुर में दादी महोत्सव की तैयारी को लेकर समिति की बैठक हुई. बैठक में दादी महोत्सव समिति ने कार्यक्रमों पर चर्चा की. वहीं विभिन्न समिति के सदस्यों को जिम्मेवारी सौंपी गयी.

मधुपुर . शहर के कॉलेज रोड स्थित निजी होटल सभागार में शनिवार को दादी महोत्सव समिति के तत्वावधान में एक बैठक आयोजित की गयी. पुरुषोत्तम बथवाल की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में 18 से 19 दिसंबर को होटल सभागार में आयोजित होने वाले दो दिवसीय दादी महोत्सव को लेकर चर्चा की गयी. बैठक में उपस्थित सदस्यों ने महोत्सव को भव्य व आकर्षक बनाने के लिए कई कार्यक्रम आयोजित करने के सुझाव दिये. कोलकाता से आये चंद्र प्रकाश तुलस्यान ने महोत्सव की तैयारी की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि दादी महोत्सव में सर्वप्रथम दादीजी का सवा लाख लाल फूलों से महाअभिषेक किया जायेगा. कहा कि सैंकड़ों महिलाओं द्वारा मंगल पाठ किया जायेगा. दादी सेना की ओर से दादी जी के चरण पादुका उत्सव, गजरा उत्सव, सिंघारा उत्सव, चुंदड़ी उत्सव का भी आयोजन किया जायेगा. इस महोत्सव में विभिन्न प्रांतों से श्रद्धालु भाग लेंगे. वही कन्हैया लाल कन्नू ने बताया कि बैठक के माध्यम से समिति के सदस्यों को विभिन्न जिम्मेवारी सौंपी गयी है. बताया कि सुप्रसिद्ध गायक सौरभ मधुकर व उनकी टीम की ओर से भक्ति संगीत व कीर्तन का आयोजन होगा. कोलकाता की दादी सेना भी कई कार्यक्रम पेश करेगी.

बैठक में समाज के ये गणमान्य थे उपस्थित

बैठक में पुरुषोत्तम बथवाल, अरुण गुटगुटिया, अनु बथवाल, शशि तुलस्यान, कन्हैया लाल कन्नू, अमर डालमिया, विमल टेकरीवाल, पवन सिंघानिया, मनोज डालमिया, रोहित लच्छीरामका, मीना लच्छीरामका, रेणु डालमिया, ममता मोदी, रमेश डालमिया, राधेश्याम अग्रवाल, मनोज डालमिया, अमित मोदी, विक्की डालमिया, स्वीटी झुनझुनवाला, नीलम डालमिया, अभिषेक जालान, मनोज खेमका, श्याम टिबड़ेवाल, संजय टेकरीवाल, मीणा लच्छीरामका, नीलम डालमिया, ज्योति डालमिया, वीना टिबरेवाल, बबीता भोपालपुरिया, रीना खेड़िया, राजेश कनोडिया, रेनू डालमिया,,कविता अग्रवाल, कुणाल बथवाल, शरद मोहनका, अंकित कलबलिया, रवि टिबरेवाल, सहित अन्य सदस्य मौजूद थे

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें