आंबेडकर मेले को लेकर कमेटी गठित, आनंदी बने अध्यक्ष
मधुपुर के महुआडाबर स्थित उपस्वास्थ्य केंद्र के निकट मैदान में बड़ा राजबांध में आयोजित होने वाले आंबेडकर मेले की तैयारी को लेकर बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता आनंदी दास ने की. इसमें मेला के सफल संचालन किये जाने को लेकर समिति का गठन किया गया
मधुपुर. प्रखंड क्षेत्र के महुआडाबर स्थित उपस्वास्थ्य केंद्र के निकट मैदान में बड़ा राजबांध में आयोजित होने वाले आंबेडकर मेले की तैयारी को लेकर बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता आनंदी दास ने की. इसमें मेला के सफल संचालन किये जाने को लेकर समिति का गठन किया गया. बैठक में सर्वसम्मति से आनंदी दास को अध्यक्ष व अबु तालिब अंसारी को सचिव बनाया गया. जबकि शबाना परवीन, गोपाल दास, दिनेश्वर किस्कू व कुंदन भगत को उपाध्यक्ष चुना गया. जबकि संजय कुमार दास व नकुल चंद्र दास को कोषाध्यक्ष. वहीं, कमलेश दास, इंद्राणी भारती व अजय दास को उपसचिव बनाया गया है. प्रकाश दास व शशि दास को संयोजक बनाया गया. टिंकू कुमार दास व चंदन कुमार दास को मीडिया प्रभारी व कृष्णा कुमार, विक्की मेहरा और पिंटू दास को सोशल मीडिया प्रभारी बनाया गया. शेष बचे पदों को आगामी 17 जनवरी की बैठक में भरी जायेगी. मौके पर अजीत दास, प्रह्लाद दास, नयन कुमार दास, चंद्र किशोर दास, लुटू दास, बलदेव दास, राजेंद्र दास, कृष्णा दास, संतू दास, गंगा प्रसाद दास, इंद्रजीत दास, गोपाल दास, कैलाश दास, सूर्य कुमार दास, पिंटू कुमार दास, सुनील दास आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है