सदर अस्पताल में व्यवस्था सुधार के लिए बनी कमेटी
सदर अस्पताल की व्यवस्था में सुधार के लिए सिविल सर्जन डॉ रंजन सिन्हा ने एक कमेटी बनायी है.
संवाददाता, देवघर:
सदर अस्पताल की व्यवस्था में सुधार के लिए सिविल सर्जन डॉ रंजन सिन्हा ने एक कमेटी बनायी है. छह सदस्याें वाली इस कमेटी में सीएस कार्यालय व सदर अस्पताल के लोग शामिल किये गये हैं. कमेटी में जुड़े लोग अस्पताल की व्यवस्था दुरुस्त करने में सहयोग करेंगे. सीएस ने बताया कि, कमेटी के हरेक सदस्य को अलग-अलग दायित्व दिया गया है. सदस्य समय पर ड्यूटी आने, सफाई, सुरक्षा, ओटी, लेबर ओटी व वार्ड की प्रतिदिन जांच करेंगे. हर रोज शाम को इसकी सूचना देंगे, जिसके आधार पर कार्यवाही की जायेगी. सदर अस्पताल की व्यवस्था में सुधार और मरीजों को सुविधा उपलब्ध कराने के लिए यह कमेटी काम करेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है