चितरा. विनोद बिहारी महतो स्मारक समिति हड़तोपा के सदस्यों ने सामूहिक रूप से पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री योगेन्द्र प्रसाद महतो से दुमका सर्किट हाउस में मुलाकात की. इस अवसर पर स्मारक समिति के सदस्य भूदेव चंद्र महतो, हरीश चंद्र महतो, दीपक महतो व मुरारी महतो ने मिलकर पुष्प गुच्छ प्रदान किया. साथ ही उन्होंने सारठ विधानसभा क्षेत्र के राजनीतिक व सामाजिक मुद्दों पर चर्चा की. इस संबंध में भूदेव चंद्र महतो ने कहा कि पेयजल व स्वच्छता मंत्री से हमलोगों ने कुड़मी समाज के उत्थान के लिए इस क्षेत्र में विशेष कार्य करने के लिए मांग की. इस पर उन्होंने आश्वासन दिया की कि कुड़मी समाज के लिए कार्य किया जायेगा, जिससे कुड़मी समाज का सामाजिक रूप से उत्थान संभव हो सके. इसके अलावा उन्होंने स्व विनोद बिहारी महतो स्मारक स्थल आने का आग्रह किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है