संवाददाता, देवघर . नगर निगम की सफाई एजेंसी एमएसडब्ल्यूएम के सफाई कर्मियों ने अपनी मांगों के समर्थन में शनिवार को कुछ देर के लिए शहर से कचरा के उठाव का काम बंद कर दिया. कर्मचारियों ने अपनी-अपनी गाड़ियों को पछियारी कोठिया स्थित कंपनी के मुख्य गेट पर खड़ा कर दिया. इससे सुबह में मुख्य गेट के पास आवागमन में काफी दिक्कत हो रही थी.
एजेंसी के कर्मियों की मागों के मामले में झारखंड लोकल बॉडीज इम्प्लाईज फेडरेशन ने अपना नैतिक समर्थन जताया है. इसमें जरूरत पड़ने पर एजेंसी के कर्मियों के साथ मिल कर संयुक्त रूप से आंदोलन करने की चेतावनी दी है. इस संबंध में झारखंड लोकल बॉडीज इम्प्लाइज फेडरेशन देवघर के जिला अध्यक्ष संजय मंडल ने बताया कि एजेंसी के कर्मचारियों के बार-बार कहने के बाद भी इपीएफ और वेतन बढ़ोतरी नहीं की जा रही है. कंपनी के मैनेजर की अनदेखी से कर्मचारियों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है. इससे पछियारी कोठिया स्थित एमएसडब्ल्यूएम के मुख्य गेट के पास सफाई गाड़ी खड़ी कर दी. कर्मियों के बार-बार के काम बंद होने से शहर में सफाई व्यवस्था चौपट हो गयी है. डोर-टू-डोर कचरे का उठाव बंद कर दिया गया है. कंपनी की ओर से मात्र दो- चार गाड़ियों से कचरे का उठाव हो रहा है. संजय मंंडल ने कहा कि कर्मचारियों की मांग जायज है. कर्मचारियों के अधिकार के लिए आंदोलन करना पड़ेगा तो करेंगे. ॉक्या कहते हैं नगर आयुक्त
इस संबंध में नगर आयुक्त रोहित सिन्हा ने कहा कि सुबह में काम बंद करने की शिकायत मिली थी. एजेंसी के प्रबंधन को हर हालत में कर्मियों की जायज मांगों पर गंभीरतापूर्वक विचार करने को कहा गया है. एजेंसी ने दो घंटे बाद सभी कर्मियों के काम पर जाने की सूचना दी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है