Loading election data...

वैकल्पिक खेती कर नुकसान की भरपाई करें किसान: बीएओ

कृषि विभाग द्वारा प्रखंड सभागार में एक दिवसीय खरीफ कार्यशाला का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 27, 2024 8:33 PM

प्रतिनिधि, सारठ बाजार.

कृषि विभाग द्वारा प्रखंड सभागार में एक दिवसीय खरीफ कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष इश्तियाक मिर्जा, प्रखंड कृषि पदाधिकारी शशांक शेखर, बीटीएम राजेश वर्मा एवं कृषक मित्र गणेश सिंह, नसीम अहमद , महानंद मंडल द्वारा संयुक्त रूप से किया गया. बीएओ शशांक शेखर ने बताया कि बारिश के अभाव में किसान वैकल्पिक खेती करें. अभी के समय में मकई, मड़वा, बाजरा आदि मोटे अनाज की खेती कर किसान धान की खेती की भरपाई कर सकते हैं. कम बारिश के अभाव में धान की खेती प्रभावित हुई है. उन्होंने किसान समृद्धि योजना के तहत दो एचपी के चलंत सोलर पंप सेट एवं पांच एचपी के सोलर पंप सेट के लिए किसानों के बीच प्रचार-प्रसार करने को कहा. उन्होंने कहा कि सरकार 90% अनुदान पर यह उपकरण उपलब्ध करा रही है. इसे मात्र 10% किसानों को लगाना है. बताया गया कि उद्यान विभाग द्वारा प्रखंड क्षेत्र के तीन हेक्टेयर भूमि में आम बागवानी, एक हेक्टेयर भूमि में अमरूद बागवानी, तीन हेक्टेयर भूमि पर हाइब्रिड सब्जी की खेती, तीन हेक्टेयर भूमि पर मसाले की खेती व 15 हेक्टेयर में प्लास्टिक मल्चिंग करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. 35 किसानों को प्रदेश के अंदर व पांच किसानों को अंतरराज्यीय प्रशिक्षण के लिए भेजा जायेगा. शशांक शेखर ने बताया कि जो भी किसान इच्छुक हैं, प्रपत्र भरकर जनसेवक संजू कुमारी के पास जमा करना सुनिश्चित करेंगे. मौके पर कृषक मित्र जितेंद्र पंडित, वशिष्ठ मिश्रा, नसीम अख्तर, महानन, अमिताभ, अंबिका, संजय, संजीव, पीतांबर, विष्णु देव समेत दर्जनों कृषक मित्र व किसान मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version