खो-खो में खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम
मधुपुर के सिंचाई विभाग मैदान में प्रतियोगिता आयोजित
मधुपुर. शहर के चित्रगुप्त कॉलोनी स्थित सिंचाई विभाग मैदान में खो-खो क्लब के तत्वावधान में रविवार को खो-खो इंटर स्कूल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. टूर्नामेंट में आठ स्कूलों की टीमों ने भाग लिया. फाइनल मुकाबला मधुपुर महाविद्यालय व एमएलजी उच्च विद्यालय के बीच खेला गया. बेहतर खेल का प्रदर्शन करते हुए एमएलजी उच्च विद्यालय ने मैच को जीत लिया. इस अवसर पर विजेता खिलाड़ियों को मंत्री प्रतिनिधि शब्बीर हसन ने ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया. अतिथियों ने कहा कि खेल के साथ पढ़ाई तथा अनुशासन पर भी ध्यान देना है. उन्होंने कहा कि प्रदेश के मंत्री की ओर से मधुपुर में एक इंडोर स्टेडियम का उद्घाटन कर उसे खेल प्रेमियों को समर्पित किया जायेगा. मौके पर पंकज पीयूष, दिनेश्वर किस्कू, गोविंद प्रसाद यादव, मुरारी मोहन सिन्हा, ओम रवानी, अंकित सिन्हा आदि मौजूद थे. ———— मधुपुर के सिंचाई विभाग मैदान में प्रतियोगिता आयोजित ट्राॅफी के साथ खिलाड़ी किये गये पुरस्कृत
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है