युवक को लोन देकर वसूल लिये अधिक रुपये, अब भेज रहा अश्लील मैसेज

बिहार के बांका जिले के पंजवारा निवासी युवक को अज्ञात मोबाइल धारक द्वारा एक फर्जी एप के जरिये लोन देकर महज आठ दिनों में करीब दोगुनी राशि वसूली गयी. इसके बाद उसके मोबाइल को हैक कर उसके कॉन्टेक्ट नंबर के परिचित मोबाइल धारकों को अश्लील फोटो व वीडियो भेजकर परेशान किया जा रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 10, 2024 8:25 PM

वरीय संवाददाता, देवघर : बिहार के बांका जिले के पंजवारा निवासी युवक को अज्ञात मोबाइल धारक द्वारा एक फर्जी एप के जरिये लोन देकर महज आठ दिनों में करीब दोगुनी राशि वसूली गयी. इसके बाद उसके मोबाइल को हैक कर उसके कॉन्टेक्ट नंबर के परिचित मोबाइल धारकों को अश्लील फोटो व वीडियो भेजकर परेशान किया जा रहा है. इस संबंध में पीड़ित युवक शनिवार की दोपहर बाद शिकायत देने साइबर थाना पहुंचा. उसने बताया कि देवघर में रहकर वह काम करता है. उसे अज्ञात मोबाइल धारक ने कॉल कर एक एप के जरिये कम ब्याज पर लोन देने व तीन माह में चुकता करने का झांसा दिया. अज्ञात मोबाइल धारक के झांसे में फंसकर उसने लक्ष्मण एप से 14 हजार रुपये लोन लिया, लेकिन मात्र एक सप्ताह समय बीता और उसे लोन राशि चुकता करने का दबाव बनाया जाने लगा. ऐसे में उससे अलग-अलग शुल्क बताकर लोन के एवज में कुल 25000 रुपये लिये गये. इस दौरान उसके मोबाइल का सारा सिस्टम अज्ञात मोबाइल धारक ने हैक कर लिया. पुन: उससे 23000 रुपये की मांग की गयी. नहीं देने पर उसके कॉन्टेक्ट लिस्ट से परिजनों सहित रिश्तेदारों व करीबियों के नंबर लेकर अश्लील फोटो व मैसेज भेजने लगा. कुछ लोग उससे पूछने लगे, तो उसे मामले की जानकारी हुई. इसके बाद पीड़ित युवक शिकायत देने साइबर थाना पहुंचा. साइबर थाने में उसने लिखित शिकायत देकर आरोपित के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version