19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गैस एजेंसी द्वारा अवैध तरीके से गोदाम के उपयोग के आरोप की होगी जांच

मधुपुर निवासी सुनेल कामस ने आवासीय और व्यावसायिक क्षेत्र के भीतर सुरक्षित संचालन के बिना भारी मात्रा में एलपीजी से भरे सिलेंडरों की अवैध रूप से लोडिंग तथा अनलोडिंग के बारे में डीसी सहित कंपनी एवं नोडल अधिकारी को मेल कर शिकायत की है.

संवाददाता,देवघर:

मधुपुर निवासी सुनेल कामस ने आवासीय और व्यावसायिक क्षेत्र के भीतर सुरक्षित संचालन के बिना भारी मात्रा में एलपीजी से भरे सिलेंडरों की अवैध रूप से लोडिंग तथा अनलोडिंग के बारे में डीसी सहित कंपनी एवं नोडल अधिकारी को मेल कर शिकायत की है. जिक्र कर कहा है कि, राजमार्ग पर स्थित सीताराम डालमिया रोड में एक पेट्रोल पंप के सामने जहां अवैध रूप से एलपीजी बुकिंग के अंदर एलपीजी से भरे सिलिंडरों का भंडारण और बिक्री होता है. एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर्स मेसर्स कैलाश गैस सर्विस-मधुपुर द्वारा शो रूम में कंपनी के अनुबंध के अनुसार, उल्लंघन करके और सुरक्षा के लिए दिशा-निर्देश का पालन नहीं किया जा रहा है. गैस सर्विस-मधुपुर के प्रोपराइटर (इंडेन डिस्ट्रीब्यूटर) ने कभी भी आम लोगों की सुरक्षा का ध्यान नहीं रखा है, बल्कि वह एजेंसी के शो रूम के अंदर भंडारण, भरे हुए सिलेंडरों को वितरित करने जैसे सभी प्रकार के अवैध कार्य होता है. पेट्रोल पंप के सामने ट्रक से अवैध रूप से एलपीजी से भरे सिलिंडरों को उतारा जाता है. आवेदक ने शिकायत के साथ इसका वीडियो एवं फोटो भी संलग्न किया है. कहा कि नियमानुसार गोदाम दूर रखना है बावजूद कार्यालय में भरा हुआ सिलिंडर रखा जाता है. सामने पेट्रोल पंप और घनी आबादी है. एजेंसी पर कार्रवाई पहले भी हो चुकी है, लेकिन कोई सुधार नहीं हो रहा है. इस तरह कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है. मामले की गंभीरता से लेते हुए डीसी ने आपूर्ति विभाग को भेजकर इसकी जांच कराने का आदेश दिया है. डीसी के आदेश से डीएसओ नरेश रजक ने कंपनी के नोडल पदाधिकारी तथा मधुपुर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को मामले की जांच कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें