श्रावणी मेला की तैयारियों को 18 जुलाई तक पूरा करें : डीसी

डीसी विशाल सागर ने रविवार को मेला क्षेत्र की तैयारियों के निरीक्षण के दौरान अधिकारियों व संबंधित एजेंसी को दिये.

By Prabhat Khabar News Desk | July 14, 2024 10:12 PM

प्रमुख संवाददाता, देवघर : राजकीय श्रावणी मेला-2024 की तैयारियों को 18 जुलाई तक हर हाल में पूर्ण कर लें. इसके लिए संबंधित विभाग के अधिकारी, कार्यपालक अभियंता व एजेंसी युद्ध स्तर पर तैयारी को अंतिम रूप दें. साथ ही दुम्मा से लेकर पूरे कांवरिया पथ, मेला क्षेत्र, रूट लाइन सहित बाबा मंदिर में श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा को लेकर सारी व्यवस्था को दुरुस्त कर लें. इसमें कोई कमी नहीं रहे. यह निर्देश डीसी विशाल सागर ने रविवार को मेला क्षेत्र की तैयारियों के निरीक्षण के दौरान अधिकारियों व संबंधित एजेंसी को दिया. डीसी के साथ एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग सहित कई अधिकारी थे. डीसी ने निरीक्षण के दौरान कहा कि रूट लाइन में श्रद्धालुओं की जुड़ी सभी सुविधाओं को अप-टू-डेट करें. आस्था और सुरक्षा को सर्वाेपरि रखें और श्रद्धालुओं की सुविधा के अनुरूप निर्माण कार्य करें. उन्होंने कहा कि सुरक्षा को देखते हुए रूट लाइन में पड़ने वाले सभी विद्युत खंभों, ट्रांसफाॅर्मर को इंसुलेटर से ढ़कें और मेला क्षेत्र में साफ-सफाई, पेयजल, शौचालय, अतिक्रमण पर विशेष ध्यान रखें. डीसी ने कांवरिया पथ और रूट लाइन की तैयारियों को तय समय पूरा कर लेने का निर्देश दिया.

पैदल ही डीसी-एसपी ने रूट लाइन का लिया जायजा

डीसी और एसपी ने जलसार पार्क से पैदल निरीक्षण करते हुए बीएड कॉलेज, तिवारी चौक, शिवराम झा चौक, बरमसिया चौक, कालीबाड़ी मोड़, नंदन पहाड़, नंदन पहाड़ सर्किल अंतर्गत चल रहे विभिन्न विभागों के कार्यों का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिया कि रूट लाइन और आसपास भी साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें. रूट लाइन में अवैध पार्किंग करने वालों को चिन्हित करते हुए कार्रवाई करने का निर्देश नगर निगम के अधिकारियों को दिया. रूट में शौचालय, शुद्ध पेयजल की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करें. पथ में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बने शेडों को पूर्ण रूप से तय समय में दुरुस्त कर लें. वहीं संपूर्ण कांवरिया पथ में लाइटिंग, पेयजल की व्यवस्था, शौचालय व स्नानागार के अलावा बैनर-पोस्टर के माध्यम से श्रद्धालुओं को सभी प्रकार की जानकारी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. माैके पर डीडीसी नवीन कुमार, नगर आयुक्त रोहित सिन्हा, गोपनीय प्रभारी, एनडीसी शैलेश कुमार, डीपीआरओ राहुल कुमार भारती, जिला खेल पदाधिकारी, सहायक नगर आयुक्त, एपीआरओ समेत अन्य अधिकारी व एजेंसी की टीम के सदस्य मौजूद थे.

हाइलाइट्स

डीसी ने किया मेला क्षेत्र का निरीक्षण, अधिकारियों व एजेंसी को दिये जरूरी निर्देश

रूट लाइन में श्रद्धालुओं से जुड़ी सभी आवश्यक सुविधाओं को कर लें दुरुस्त

आस्था और सुरक्षा को सर्वाेपरि रखें और श्रद्धालुओं की सुविधा के अनुरूप निर्माण कार्य करें

सुरक्षा को देखते हुए रूट लाइन में पड़ने वाले सभी विद्युत खंभों, ट्रांसफाॅर्मर को इंसुलेटर से ढ़कें

मेला क्षेत्र में साफ-सफाई, पेयजल, शौचालय, अतिक्रमण पर विशेष ध्यान रखें

कावरिया पथ और रूट लाइन की तैयारियों को तय समय पूरा कर लें

श्रद्धालुओं की सुरक्षा व सुविधा को लेकर वीआइपी दर्शन पर प्रतिबंध

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version