23.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आपसी समन्वय के साथ सभी विभाग 15 जुलाई तक श्रावणी मेले का कार्य पूर्ण करें : डीसी

कांवरिया पथ और संपूर्ण मेला क्षेत्र की सारी तैयारियों को सभी विभाग आपसी समन्वय के साथ 15 जुलाई तक पूर्ण कर लें. इसमें कोई भी विभाग कोताही नहीं बरते. क्योंकिं श्रद्धालुओं को अधिक से अधिक सहायता उपलब्ध कराना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है. उक्त निर्देश डीसी विशाल सागर ने शुक्रवार को कांवरिया पथ और मेला क्षेत्र के निरीक्षण के दौरान संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिया.

प्रमुख संवाददाता, देवघर : कांवरिया पथ और संपूर्ण मेला क्षेत्र की सारी तैयारियों को सभी विभाग आपसी समन्वय के साथ 15 जुलाई तक पूर्ण कर लें. इसमें कोई भी विभाग कोताही नहीं बरते. क्योंकिं श्रद्धालुओं को अधिक से अधिक सहायता उपलब्ध कराना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है. उक्त निर्देश डीसी विशाल सागर ने शुक्रवार को कांवरिया पथ और मेला क्षेत्र के निरीक्षण के दौरान संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिया. उन्होंने बाघमारा स्थित नये आइएसबीटी, कोठिया टेंट सिटी, परित्राण के समीप वाहनों के पड़ाव स्थल के अलावा दुम्मा कांवरिया पथ से व्यवस्था का अवलोकन किया. वहीं उन्होंने देवपुरा, बांक, सरासनी एवं दर्दमारा गेट तक व्यवस्था का निरीक्षण किया और बारीकी से जांच करते हुए संबंधित विभाग के अधिकारियों एवं कार्यपालक अभियंता को शेष बचे कार्यों को समय पर दुरुस्त करने का निर्देश दिया. डीसी ने पूरे कांवरिया रूटलाइन में बालू बिछाव पर विशेष ध्यान की बात कही. कहा कि महीन बालू का हीं प्रयोग पूरे रूटलाइन में करवायें, ताकि पैदल आने वाले श्रद्धालुओं को ज्यादा कठिनाई न हो. संपूर्ण मेला क्षेत्र की साफ-सफाई के लिए अलग-अलग टीम बनायें निरीक्षण के क्रम में डीसी ने कांवरिया पथ में बनाये जाने वाले प्रशासनिक शिविर, ओपी, स्वास्थ्य केंद्र, विद्युत व्यवस्था, सूचना-सह-सहायता केंद्र, होल्डिंग प्वाइंट, शौचालय, स्नानागार, इंद्र वर्षा के अलावा कांवरिया पथ के किनारे एवं गांव के बाहर पथों की विशेष साफ-सफाई सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि संपूर्ण मेला क्षेत्र में साफ-सफाई के लिए अलग-अलग टीम बनायें, जो अपने-अपने क्षेत्र में 24 घंटे कार्यरत रहेंगे. डीसी ने पेयजल व शौचालय की समुचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया. कांवरिया पथ पर दुरुस्त रहे बिजली व्यवस्था निरीक्षण के दौरान डीसी ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि मेला क्षेत्र में बिजली की व्यवस्था को दुरूस्त करते हुए पूरे कांवरिया पथ में मैटल लाइट लगायें, ताकि कांवरिया पथ प्रकाश की व्यवस्था रहे और श्रद्धालुओं को आवागमन में परेशानी नहीं हो. बिजली व्यवस्था सुचारू रूप से चलती रहे इसके लिए बैकअप प्लान भी दुरुस्त रखें. उन्होंने रूटलाइन के बीच में पड़ने वाले पुल के दोनों और सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. साथ ही रूटलाइन के आस-पास नीचे झुकी हुई सभी तारों को जल्द ठीक करने को कहा. कांवरिया पथ के बीच में सूखे पेड़ व डालियों को हटाने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया. टेंट सिटी और क्यू कॉम्प्लेक्स में सारी सुविधाएं जल्द सुनिश्चित करें डीसी ने आध्यात्मिक भवन के कार्याें का निरीक्षण किया और कहाकि शेष बचे कार्याें को पूर्ण करते हुए परिसर में श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा व्यवस्था को बेहतर करें. साथ ही टेंट सिटी, क्यू-कॉम्पलैक्स, मनसिंघी, इंट्रीग्रेटेड कंट्रोल रूम, नेहरू पार्क, तिवारी चौक, बी एड कॉलेज, जलसार पार्क में चल रहे कार्यों को जल्द पूरा करें. निरीक्षण के दौरान एसडीओ देवघर सागरी बराल, एसडीओ मधुपुर आशीष अग्रवाल, सीएस डॉ रंजन सिन्हा, डीटीओ, एनडीसी, डीपीआरओ, डीएमओ, बीडीओ व सीओ देवघर, मोहनपुर, सभी विभागों के कार्यपालक अभियंता आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें