23.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फूड क्राफ्ट इंस्टिट्यूट में डीएमएफटी क्षेत्रों के 20 छात्रों के लिए कंप्रिहेंसिव कोर्स शुरू

फूड क्राफ्ट इंस्टिट्यूट में डीसी विशाल सागर ने शुक्रवार से शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए कंप्रिहेंसिव कोर्स का शुभारंभ किया. इस अवसर पर डीसी ने फूड क्राफ्ट इंस्टिट्यूट के बच्चों से मुलाकात की और उन्हें मिल रही सुविधाएं से अवगत हुए.

प्रमुख संवाददाता, देवघर : फूड क्राफ्ट इंस्टिट्यूट में डीसी विशाल सागर ने शुक्रवार से शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए कंप्रिहेंसिव कोर्स का शुभारंभ किया. इस अवसर पर डीसी ने फूड क्राफ्ट इंस्टिट्यूट के बच्चों से मुलाकात की और उन्हें मिल रही सुविधाएं से अवगत हुए. बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए उन्होंने सभी को शुभकामनाएं दी. डीसी ने कहा कि यह पहल केवल प्रशिक्षण नहीं है, यह भविष्य निर्माण एक कड़ी है. जिला प्रशासन का उद्देश्य है कि युवाओं को प्रशिक्षित और शिक्षित कर रोजगार से जोड़ा जाये. प्रशिक्षण के साथ ही सफल ग्रेजुएट्स को प्लेसमेंट के लिए तैयार किया जायेगा. उन्हें शिक्षा से रोजगार की ओर सुगम रूपांतरण में मदद मिलेगी. यह समग्र दृष्टिकोण न केवल व्यक्तिगत आजीविका को बढ़ाने का लक्ष्य रखता है, बल्कि कुशल पेशेवरों को तैयार करके स्थानीय अर्थव्यवस्था में योगदान देने का कार्य करेगा. इस क्रम में डीसी ने फूड क्राफ्ट इंस्टिट्यूट में होटल मैनेजमेंट से संबंधित चार पाठ्यक्रमों में फूड प्रोडक्शन, बेकरी एवं कन्फेक्शनरी, फूड एंड बेवरेजेज तथा हाउसकीपिंग कोर्स को लेकर सत्र में की गयी विभिन्न गतिविधियों व कार्यों की जानकारी ली. चयनित छात्रों को नि:शुल्क शिक्षा, आवासन व भोजन दिया जायेगा

कोर्स में डीएमएफटी क्षेत्र के 20 चयनित छात्र-छात्राओं को नि:शुल्क शिक्षा, आवासन व भोजन की सुविधा दी जायेगी. यह कार्यक्रम विशेष रूप से चयनित छात्रों को होटल मैनेजमेंट में आवश्यक कौशल प्रदान करने के लिए तैयार किया गया है. उन्हें होटल प्रबंधन उद्योग में सफल करियर के लिए तैयार किया जायेगा. आर्थिक रूप से पिछड़े क्षेत्रों के युवाओं के लिए रोजगार का बेहतर मार्ग तैयार के उद्देश्य से यह प्रशिक्षण दिया जा रहा है.

इंस्टिट्यूट परिसर में डीसी ने लगाये फलदार पौधे

कार्यक्रम के दौरान डीसी ने वर्ल्ड टूरिज्म डे के अवसर पर फूड क्राफ्ट इंस्टीट्यूट के परिसर में फलदार पौधा लगाकर वातावरण को हराभरा रखने का संदेश दिया. इस अवसर पर डीपीआरओ राहुल कुमार भारती, फूड क्राफ्ट इंस्टिट्यूट के प्रधानाचार्य डॉ नृपेंद्र सिंह लिंगवाल, एपीआरओ रोहित कुमार विद्यार्थी, डीएमएफटी की टीम व इंस्टिट्यूट के अधिकारी, शिक्षक सहित अन्य लोग मौजूद थे.

————————

यह पहल केवल प्रशिक्षण नहीं, भविष्य निर्माण कड़ी है : डीसी

कैंपस में वर्ल्ड टूरिज्म डे पर डीसी ने लगाया फलदार पौधा

डीसी ने बच्चों से मुलाकात कर शुभकामनाएं दी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें