15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Deoghar News : संत बलदेव दास की पूजा के बाद किया गया भव्य शृंगार

महिला विकास मंडल व सत्संग भवन द्वारा आयोजित तीन दिवसीय संत बलदेव जयंती समारोह मंगलवार को धूमधाम से संपन्न हो गया. अंतिम दिन कार्यक्रम की शुरुआत बाबा बलदेव, मां बनासा व पन्ना बाई की पूजा-अर्चना से हुई.

संवाददाता, देवघर : महिला विकास मंडल व सत्संग भवन द्वारा आयोजित तीन दिवसीय संत बलदेव जयंती समारोह मंगलवार को धूमधाम से संपन्न हो गया. अंतिम दिन कार्यक्रम की शुरुआत बाबा बलदेव, मां बनासा व पन्ना बाई की पूजा-अर्चना से हुई. इस अवसर पर फूलों से उनका शृंगार किया गया तथा बड़ी संख्या में भक्तों ने पूजा कर तीनों को पुष्पांजलि अर्पित की. इस दौरान भजन गायन का सिलसिला लगातार जारी रहा. आरती के पश्चात संतों का प्रवचन प्रारंभ हुआ. प्रवचन में मानस मुक्ता यशोमती जी ने माता-पिता व गुरु की महिमा का बखान किया. उन्होंने सभी सनातनियों को एकजुट करने के लिए चल रहे प्रयासों का समर्थन किया. जीवन में सत्संग की आवश्यकता को रामायण के प्रसंगों द्वारा समझाने का प्रयास किया. लोगों को अंगद जी महाराज के साधना की विविध सूत्रों के बारे में बताया. शाम चार बजे रामायण के 108 मनकों का पाठ किया गया. अंत में आरती व तीनों के जयकारों के साथ समारोह का समापन हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें