संवाददाता,देवघर : बंपास टाउन स्थित श्री राणी शक्ति दादी मंदिर में आयोजित तीन दिवसीय भादो महोत्सव का मंगलवार को विधिवत समापन हो गया. अंतिम दिन श्री राणी शक्ति दादी माताजी मंदिर में मैनेजिंग ट्रस्टी राम निरंजन झुनझुनवाला व चंद देवी झुनझुनवाला की उपस्थिति में प्रात: जात-धोक व पूजन किया गया. वहीं सुबह आठ बजे से दोपहर दो बजे तक स्थानीय भक्तों द्वारा मधुर भजनों की प्रस्तुति की गयी. वहीं दोपहर एक बजे सवामनी भोग लगाया गया. तीन बजे से दादी जी का मंगल पाठ शुरू हुआ. खचाखच भरे प्रार्थना कक्ष में रानीगंज से आयी सुषमा जोशी द्वारा जब मंगल पाठ प्रारंभ किया गया, तो पूरा मंदिर परिसर दादी माता जी के जयकारे से गूंज उठा. इसी बीच भक्तों ने दादी जी को चुनरी ओढ़ाया. इस अवसर पर नृत्य नाटिका प्रस्तुत की गयी. इस दौरान दादी जी को छप्पन भोग लगाया गया. मौके पर तीन सौ से अधिक महिलाओं की उपस्थिति में रात नौ बजे के उपरांत आरती के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ. मौके पर अध्यक्ष कमलेश तुलस्यान, उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार झुनझुनवाला, सचिव जगदीश मुंदड़ा, कोषाध्यक्ष सांवर झुनझुनवाला, पवन टमकोरिया, हरीश तोलासरिया, शरद छावछरिया, कैलाश अग्रवाल, अशोक झुनझुनवाला, यमुना प्रसाद लच्छीरामका, अनूप झुनझुनवाला, दिनेश केजरीवाल, ज्ञानेश तुलस्यान, संजय बाजला सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है