रिखियापीठ में रासलीला का समापन, लठमार व फूलों की खेली होली
कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर रिखियापीठ में आयोजित दो दिवसीय श्री राधा-कृष्ण रासलीला उत्सव का शुक्रवार को समापन हो गया
संवाददाता, देवघर : कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर रिखियापीठ में आयोजित दो दिवसीय श्री राधा-कृष्ण रासलीला उत्सव का शुक्रवार को समापन हो गया. स्वामी सत्संगी जी की उपस्थिति में वृंदावन के स्वामी दुष्यंत शर्मा व उनके आदर्श बाल कृष्ण रासलीला संस्थान के कलाकारों ने सुंदर कीर्तन व भजन के साथ रासलीला की प्रस्तुति दी. इस दौरान रंग-बिरंगे परिधान में श्री कृष्ण ने राधा व गोपियों के साथ रास रचाया. मनमोहक नृत्य के साथ बरसाने की होली खेली गयी. गोपियों ने लठमार व फूलों की होली खेली. दूसरे दिन भक्त होली व संगीत के बीच रिखियापीठ में बरसाने की अनुभूति कर रहे थे. कार्तिक पूर्णिमा की चांदनी रात में भक्त श्री राधा-कृष्ण की भक्ति में लीन हो गये थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है